वैलेंटाइन डे स्पेशल में देखिए सुपरहिट सिंगर नेहा कक्कड़ का वैलेंटाइन डे सेलेब्रेशन..

वैलेंटाइन डे  पर नेहा कक्कड़ को पति रोहनप्रीत सिंह ने सरप्राइज मिला, जिसे देखकर वे बेहद इमोशनल हो गई।

नेहा ने इस सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- वो कभी भी नेहू को स्पेशल फील कराने के लिए कोई चांस नहीं छोड़ता है। आई लव यू रोहनप्रीत सिंह। सभी को हैप्प वेलेन्टाइन डे।

रोहनप्रीत ने पत्नी की पोस्ट पर जवाब लिखआ- आई लव यू मिसेस सिंह

रोहनप्रीत सिंह हाथों में ढेर सारे लाल रंग के बैलून लिए घुटनों पर बैठकर पत्नी को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं।

वहीं, कपल ने इस मौके पर एक केक भी काटा।

इस दौरान नेहा बेहद इमोशनल नजर आ रही है।