कितनी संपत्ति के मालिक है भोजपुरी एक्टर पवन सिंह
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर की सूचि में टॉप पर आने वाले पवन सिंह आज किसी जान पहचान के मोहताज नहीं हैं
पवन सिंह आये दिनों अपने म्यूजिक वीडियोस और फिल्मों के कारण सुर्ख़ियों में बने रहते हैं
पवन सिंह पिछले 15 साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं
भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह आज करीब 32 करोड़ रूपये की संपत्ति के मालिक हैं
एक फिल्म के लिए औसत 40 से 45 लाख और एक सोंग के लिए 2 से 3 लाख चार्ज करते हैं
पवन सिंह की कुल संपत्ति में उनके पास मौजूद करोड़ों के लग्जरी घर, करीब 1.2 करोड़ की गाड़ियाँ और जमीनी जायदाद शामिल है
घरों की बात कि जाए तो पवन सिंह के पास मुंबई, लोखंडवाला में एक 4BHK फ्लैट मौजूद है
गाड़ियों की बात कि जाए तो उनके पास 78 लाख की मर्सिडीज बेंज GLE 250d, 25 लाख की फॉरच्यूनर और 14 लाख की Mahindra Scorpio जैसी गाड़ियाँ मौजूद है
Next: देखिये कैसे दिलकश अंदाज़ में उर्वशी रौतेला ने लूटा फैंस का दिल
Watch Next