मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट एल्बम की पिक्स शेयर की हैं जिनमें वे ग्रीन कलर के लहंगा और स्लीपलैस डिजाइनर चोली में दिख रहे हैं।
वहीं उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत ने ग्रीन कलर का जैकेट और ब्लू जींस कैरी किया है। दोनों कंट्रास्ट कलर कॉम्बिनेशन में ये जोड़ी कमाल दिख रही है।
मोनालिसा ने पति संग तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'अचानक जब आपको पता चले कि कुछ नया शुरू करने का समय है और शुरुआती मैजिक पर भरोसा करें और फिलहाल मेरी फीलिंग्स इतनी मिक्स्ड हैं जैसे मैं खुश भी हूं. एक्साइटेड भी हूं.. थोड़ी नर्वस भी हूं और पॉजिटिव वाइब्स से भरी भी हूं...कई रातों से सोए नहीं..'
आपको बता दें कि मोनालिसा और विक्रांत बहुत जल्द सम्राट जोड़ी में आने वाले हैं, ये तस्वीरें भी उसी शो के सेट की हैं।
इस बात की जानकारी भी खुद एक्ट्रेस ने दी है और यही उनके लिए कुछ नया है।