हरियाणा की सुपर मॉडल पूजा हुड्डा किसी पहचान की महोताज नहीं
पूजा हुड्डा अपने एक्टिंग के दम पर किसी भी गाने में जान डाल देती हैं।
ये किसी भी गाने में ऐसे एक्टिंग करती हैं जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो हम गाना नहीं किसी की लाइफ की रियल वीडियो देख रहे हों।
पूजा हुड्डा ने अपनेइंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो साझा किया है।
वीडियो में वह बहुत ही सुन्दर लग रही है।
वीडियो में उनको झूले में झूलते हुए देखा जा सकता है।
उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस पहनी है, जिसने लोगो का दिल चुरा लिया।
पिंक ड्रेस, ब्लैक शूज और निनिमल मेकअप के साथ पूजा ने अपना लुक कम्पलीट किया।
फैंस पूजा की वीडियो में जमकर कर कमेंट कर रहे है।