यूपी में एक बार फिर दिखेगा योगी बाबा का जलवा, सपा को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी ने हासिल की प्रचंड जीत

यूपी विधानसभा चुनाव में के परिणाम आने के साथ ही भाजपा में खुशी की लहर है।

एग्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला था। मतगणना में भी यही सामने आ रहा है।

यूपी में यही रुझान जारी रहता है, तो भाजपा पिछली जीत के मुताबिक इस बार भी 300 पार जा सकती है।

 यूपी की सत्ता में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं।

सीएम योगी अपने गढ़ गोरखपुर में भी भारी मतों से जीत की ओर बढ़ रहे हैं।

मार्च 2017 में सत्ता की कमान संभालने के बाद उत्तर प्रदेश की 'फिजा' बदली-बदली सी नजर आने लगी।

ताजा आंकड़ों की बात करें तो भाजपा 258  सीट पर आगे चल रही है। जबकि सपा 140 सीट पर आगे चल रही है।

यूपी की राजनीति में यह पहली बार है जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार इतनी बड़ी जीत के साथ आगे बढ़ रही है।