साउथ की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा: द राइज' फेम रश्मिका मंदाना आज हर तरफ चर्चा में बनीं हुई हैं।
इस फिल्म के जरिए रश्मिका आज पैन इंडिया स्टार बन चुकी हैं।
आज वो न सिर्फ साउथ बल्कि बॉलीवुड फैंन की भी पहली पसंद बनीं हुई हैं।
इस 'पुष्पा' में रश्मिका की एक्टिंग की जबदस्त तारीफ हो रही है।
यह हाल ही में हेलो मैगजीन के लिए किए गए एक फोटोशूट से साबित हुआ।
इसमें रश्मिका ने क्लीवेज शो से लोगो के होश उड़ा दिए ।
उनकी लेटेस्ट तस्वीरें नेटफ्लिक्स पर वायरल हो रही हैं।