ब्रेकअप के बाद Divya agarwal ने शेयर की वर्कआउट वीडियो

ब्रेकअप के बाद Divya agarwal ने शेयर की वर्कआउट वीडियो

टीवी अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल हाल ही में अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड वरुण सूद के साथ हुए ब्रेकअप के बाद से ही सुर्खियों में हैं।  

अभिनेत्री ने बीते दिनों ही अपने लंबे रिलेशन को खत्म करने के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की थी।

इसी बीच अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं।

वीडियो में वह वर्कआउट करती हुई दिख रही है।

वीडियो  के साथ ही दिव्या ने खास कैप्शन भी शेयर किया है।

कैप्शन में दिव्या लिखती है कि फाइट लाइक वॉर्रियर।

इसमें यह एक सीरीज के बारे में बता रही है जिसका नाम है इंडिया अल्टीमेट वॉर्रियर।

इस सीरीज के स्पेशल गेस्ट अक्षय कुमार है।

Rani Chatterjee का ब्लैक ड्रेस में किलर लुक