Dreams: जब हम सोते हैं तो सपने आना स्वाभाविक हैं। लेकिन हर सपने का अपना एक अलग महत्व होता है। हर एक सपना हमें जीवन में होने वाली घटनाओं से अवगत कराता है। ऐसा माना जाता है कि जब सपने में कोई मृत व्यक्ति आता है तो हो सकता है कि वह आपसे कुछ कहना चाहता है या यह भी हो सकता है कि किसी आने वाली परेशानी का संकेत दे रहा है। बहुत सारे ऐसे संकेत हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता होता आइए जानते हैं कि ज्योतिष शास्त्र एवं वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ आरती दहिया ने सपने में मृत व्यक्ति के आने का क्या मतलब बताया है।
मृत व्यक्ति स्वस्थ दिखाई देना
यदि आपके सपने में कोई करीबी रिश्तेदार बीमार होने के कारण मरा है और वह सपने में बिल्कुल स्वस्थ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह अपने जीवन में खुश हैं। सपने के माध्यम से यह बताने की कोशिश की जा रही है कि आप भी उसके बारे में भूल कर अपने जीवन में आगे बढ़े।
मृत व्यक्ति का गुस्से में दिखना
यदि आपके सपने में मृत व्यक्ति गुस्से वाला दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह आपसे किसी चीज की मांग कर रहा है। ऐसा हो सकता है कि उस व्यक्ति की कोई इच्छा अधूरी रह गई जिसे वह आप के जरिए पूरी करना चाहता है। मृत व्यक्ति इस बात का संकेत दे सकता है कि कोई ऐसा काम जो आप गलत कर रहे हैं उसे आपके पूर्वज भी नाराज हो सकते हैं। इसलिए उस काम को ना करें।
Also Read: Relationship Tips: पत्नी को यें बात बताने से बढ़ जाती हैं मुश्किलें
मृत व्यक्ति का सपने में खुश दिखाई देना
यदि आपके सपने में मृत व्यक्ति काफी खुश दिखाई नजर आता है तो यह सपना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे सपने आपकी सभी मनोकामना पूरी कर देते हैं। वहीं अगर मृत व्यक्ति रोता हुआ दिखाई देता है तो यह सपना भी शुभ होता हैं। इस सपने का संकेत होता है कि आपको कोई बड़ी कामयाबी मिलने वाली हैं।
Also Read: Moong Dal: मूंग दाल से दूर रहें इन बीमारियों के लोग, नहीं तो चली जाएगी जान
मृत व्यक्ति का आशीर्वाद देना
यदि आपके सपने में मृत व्यक्ति आपको आशीर्वाद दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि आपके आने वाले समय में आप को बड़ी सफलता मिल सकती है। मृत व्यक्ति अपने जुड़े लोगों से कुछ ऐसी बातें कहने के लिए आते हैं जो जरूरी और सही होती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो पर सकते हैं।