Horoscope Today, 03 May 2025: शनिवार को आखिर किन राशि के जातकों पर इसका प्रकोप पड़ने वाला है और किन्हे आज सफल होने के लिए सावधानी बरतने की जरूरत है। मेहनत के मामले में किन्हे आज इंतजार करने की जरूरत है तो लव लाइफ से लेकर करियर और जॉब के मामले में किसे खुशखबरी मिलने वाली है। इस सब को जानने के लिए शनिवार का राशिफल और सितारों का योग जान लेना जरूरी है। किन उपायों को आप करें जो आज आपको फायदे कर सकते हैं।
Horoscope Today Aries यानी मेष राशि सूर्य देव की करें पूजा

मेष राशि सूर्य भगवान की पूजा करने से आपको फायदे मिलेंगे। पति-पत्नी के बीच वो की एंट्री हो सकती है तो प्यार में सफल करने की जरूरत है। पैसों की आज कोई कमी नहीं रहेगी लेकिन स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी सावधानी बरतनी में ही आपकी भलाई है। पेट संबंधित बीमारियों से आप परेशान हो सकते हैं। काम के सिलसिले में आपको बाहर जाने के योग भी दिखाई दे रहे हैं।
होरोस्कोप टुडे वृषभ यानी Taurus ना करें बेवजह क्लेश
निवेश के लिए वृषभ राशि आज यानी शनिवार आपके लिए हित में है। अगर आप आज के दिन व्रत करते हैं तो आपको इसका फायदा भी मिलेगा। इसके अलावा प्यार के लिए शनिवार का दिन आपका नहीं है। पार्टनर के साथ बेवजह क्लेश आपको परेशान कर सकता है लेकिन जहां तक हो सके गलतफहमी ना आने दे। यह आपके बीच के रिश्ते को खराब करने के लिए काफी है।
Horoscope Today, 03 May 2025 को पैसों की नहीं रहेगी कमी
प्यार के मामले में मिथुन राशि के जातक को आज धोखे मिल सकते हैं लेकिन शनि देव की पूजा करने से आपकी हर मनोकामनाएं पूरी होने वाली है। आर्थिक क्षेत्र में आज आपको नए काम मिल सकते है। इसकी वजह से पैसे की कोई कमी नहीं रहेगी। बॉस से आपका मजबूत बॉन्ड होगा तो इसके अलावा सेहत को लेकर आप घर में किसी अपने की वजह से परेशान हो सकते हैं।
कर्क राशि यानी Cancer के लिए है विदेश यात्रा के योग
आपको धन लाभ के संकेत दिखाई दे रहे हैं। पार्टनर का सहयोग मिलेगा और आपको बिजनेस में मुनाफे मिलेंगे। कर्क राशि के जातक दीपदान करने से आपको आज फायदे मिलने वाले हैं। प्यार के मामले में शनिवार आपका दिन नहीं है। सेहत में आपको शॉकिंग देखना पड़ सकता है। नौकरी के सिलसिले में विदेश यात्रा के भी योग दिखाई दे रहे हैं। जो भी करें सावधान होकर करें।
Horoscope Today, 03 May 2025 में सिंह यानी Leo को इन लोगों से झेलनी पड़ सकती है नाराजगी
सिंह राशि के जातक की बात करें तो आज आपको प्यार के मामले में जरा भी जल्दबाजी नहीं करने में ही भलाई है। बात बिगड़ सकती है। पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाने से आज मन मुताबिक चीजें होगी। करियर में स्ट्रेस का सामना करना पड़ सकता है लेकिन जो भी करें सोच समझकर ही करें। परिवार में किसी अपने की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है लेकिन इस दौरान भाई-बहन का सपोर्ट मिलेगा।
होरोस्कोप टुडे में Virgo यानी कन्या राशि को आर्थिक नुकसान के है अशुभ योग
कन्या राशि अगर पिछले लंबे समय से आप आर्थिक नुकसान से जूझ रहे थे तो आज दान करें। इससे सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। पार्टनर के साथ रिश्ता खराब न होने दे। ऐसे में उनसे बेवजह बाद विवाद से बचकर रहे। सफलता मिलने वाली है और आपके काम की ऑफिस में तारीफ होगी। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बैलेंस को बनाकर रखने की जरूरत है नहीं तो चीजें खराब हो सकती है।
इस मामले में Libra यानी तुला राशि को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
गाय को घास खिलाने से तुला राशि की किस्मत आज बदलने वाली है। बच्चों की वजह से शनिवार को आप खुश रहेंगे। किसी को प्रपोज करने से पहले सोचे क्योंकि इसका खामियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में बाहर जाने की योग दिखाई दे रहे हैं तो बिजनेस में भी आपको मुनाफे मिलने के संकेत है। आज का दिन खुशनुमा बीतने वाला है।
इंवेस्ट करने से पहले जाने Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक का हाल
वृश्चिक राशि के जातक वाहन चलाने से पहले सावधानी बरतने में ही आपकी भलाई है। पीपल के पेड़ में दिया जलाने से आपको हर मामले में सफलता मिलने वाली है। घर में मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है लेकिन कहीं भी पैसे इन्वेस्ट करने से पहले आपको सोचने समझने की जरूरत है। बिजनेस में भी नुकसान के योग दिखाई दे रहे हैं तो कोई भी काम करने से पहले आप परिवार के लोगों से जरूर राय लें।
धनु राशि यानी Sagittarius का पार्टनर के साथ कैसा रहेगा रिश्ता
काम की वजह से धनु राशि के जातक आज परेशान हो सकते हैं। शनिवार व्रत करने से आपको फायदा मिलेगा। अगर आप पिछले लंबे समय से धन लाभ के लिए इंतजार कर रहे थे तो आपकी मनोरथ पूरी होने वाली है। बिजनेस में जल्दबाजी में कोई फैसला ना ले लेकिन जो भी करें सोच समझकर ही करें। पार्टनर के साथ मनमुटाव तक बात आ सकती है तो क्लेश करने से बचें।
होरोस्कोप टुडे में Capricorn यानी मकर राशि वाहन चलाने से बचें
मकर राशि के जातक आज आपकी शादीशुदा जिंदगी काफी खुशनुमा रहने वाली है। पालक का साग दान करने से आपको फायदा मिलेगा। विदेश जाने के योग दिखाई दे रहे हैं। गाड़ी चलाने से पहले भी सतर्क रहे क्योंकि सड़क दुर्घटना के भी योग दिखाई दे रहे हैं। हार्ट पेशेंट को विशेष ध्यान देने की जरूरत है नहीं तो आपको परेशानी देखनी पड़ सकती है।
Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि का परिवार के साथ रिश्ता
कुंभ राशि के जातक की बात करें तो पीपल के पेड़ में पूजा करने से आपको आज फायदे मिलेंगे। किस्मत का साथ मिलने वाला है और शनिवार को प्यार के मामले में आपकी मनोकामनाएं पूरी होगी। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं इससे आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा। वहीं किस्मत का साथ आपको मिलेगा और लोन की परेशानी खत्म होगी।
बिजनेस में Pisces यानी मीन राशि के लिए कैसा है दिन
मीन राशि के लिए बिजनेस में शुभ योग है हालांकि खर्च बढ़ने की वजह से आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है। प्रेम संबंध मजबूत होने वाले हैं तो प्यार और परिवार के बीच सामंजस्य बनाकर रखने की जरूरत है। शनिवार का व्रत करने से आपको फायदा मिलेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और इसकी वजह से धन खर्च भी हो सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में आज पेट संबंधी समस्याओं से परेशान हो सकते हैं।