Horoscope Today, 10 May 2025: शनिवार का राशिफल क्या आपके लिए खास है। क्या आज आपको मुश्किलों से सामना करने के लिए हिम्मत की जरूरत है या आपके ऊपर किस्मत की मेहरबानी होने वाली है। शुभ अशुभ समय के योग में आखिर शनिवार आपके लिए अच्छी खबर लाई है या फिर आपको आज भी मात खानी पड़ेगी आइए जानते हैं लव लाइफ से लेकर जॉब और करियर तक में कहां आपको सफलता मिलेगी। आइए जानते हैं होरोस्कोप टुडे 10 मई 2025 आपके लिए क्या लेकर आई है खास।
Horoscope Today Aries यानी मेष राशि को नौकरी में तरक्की के योग

मेष राशि के जातक आज शनि देव की पूजा करने से शनिवार की कृपा आप पर बरसने वाली है। आज आप जो भी करेंगे आपको फायदे देखने को मिलेंगे। नई नौकरी के ऑफर के साथ-साथ आय हैं वृद्धि होने के चांस दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अगर आप कहीं इन्वेस्ट करते हैं तो यह आपके फायदे पहुंचाने वाले है। लव लाइफ में आपके लिए रोमांस की कमी नहीं रहने वाली है।
होरोस्कोप टुडे वृषभ यानी Taurus हल्दी से करें ये उपाय
वृषभ राशि की बात करें तो आज शिक्षा के मामले में आपको सफलता मिलेगी तो इसके अलावा हल्दी लगाने से आपको फायदे मिलेंगे। आज के दिन प्रमोशंस के चांस हैं तो स्वास्थ्य के लिहाज से भी आपको आज कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। पार्टनर से कोई खास सरप्राइज मिलने की उम्मीद कर सकते हैं तो इसके अलावा संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी।
Horoscope Today, 10 May 2025 में भरोसा करने से बचें
मिथुन राशि के जातक की बात करें तो आप चालाकी दिखाकर अपने काम बना सकते हैं लेकिन इस दौरान कुछ लोगों से सतर्क रहने में आपकी भलाई है। इसकी वजह से आपको नुकसान हो सकता है। बेवजह किसी पर भी भरोसा करने से बचें तो पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होने वाला है। इसके अलावा आज के उपाय में आप बंदरों को चना खिलाएं।
कर्क राशि यानी Cancer को प्यार में आज क्या मिलेगी खुशखबरी
कर्क राशि के जातक आज मन में उतार-चढ़ाव का योग बना रहेगा तो इसके साथ ही पानी में हल्दी मिलाकर नहाने से आज आपको किस्मत की विशेष कृपा मिलने वाली है। प्रमोशन के चांस हैं तो गलतफहमी आपके रिश्ते की बुनियाद हिला सकती है। ऐसे में बेवजह क्लेश और शक ना आने दे। जहां तक हो सके पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।
Horoscope Today, 10 May 2025 में सिंह यानी Leo के लिए कैसा है दिन
दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से सिंह राशि के जातक को आज फायदा मिलेगा। पार्टनर के साथ क्लेश आप दोनों के बीच दूरियां ला सकता है तो इसके अलावा अपनी बात कहने में कभी भी पीछे ना रहे। जॉब के मामले में भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन स्ट्रेस की वजह से आपका दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आज सूर्य नमस्कार करने से आपको फायदे मिलेंगे।
होरोस्कोप टुडे में Virgo यानी कन्या राशि गरीबों को करें दान
कन्या राशि के जातक आज आपको भाई बहन से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है तो स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन सर्वोत्तम है। गरीब व्यक्ति को दान देने से आज आपकी आय में वृद्धि होगी तो इसके अलावा प्रमोशन के भी योग दिखाई दे रहे हैं। पार्टनर के वजह से आपको विशेष सम्मान मिलेगा तो ये आप दोनों के बीच रिश्ते को और भी मजबूत करेगा। पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है।
आत्मविश्वास के मामले Libra यानी तुला राशि के लिए कैसा है दिन
तुला राशि की शनिवार की बात करें तो आज गरीबों में अगर आप दान करते हैं तो आपको आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली है। खर्च करने पर आज जहां तक हो सके कंट्रोल करें तो खान-पान में भी सतर्कता बरतने की जरूरत है कि क्यों पेट की गड़बड़ी आपको परेशान कर सकती है। व्यर्थ के बाद दौड़ से भी बचें क्योंकि उसकी वजह से आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक परिवार के साथ करें ये काम
वृश्चिक राशि के जातक आज शिवजी की पूजा करें इससे आपके घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा। पैसे की आज कोई कमी नहीं रहेगी लेकिन लड़ाई हो सकती है। घर परिवार में अपनी बात रखने में पीछे ना रहे। आप जो भी काम करेंगे उसमें सफलता मिलने वाली है। निवेश करने के लिए आज का दिन आपके लिए बेहतर नहीं है। भगवान की कृपा से आज किस्मत चमक सकती है।
धनु राशि यानी Sagittarius करें ये उपाय
गरीबों को दान देने से आज शनिवार आप पर मेहरबान रहने वाली है। स्वास्थ्य को नजरअंदाज करने की गलती ना करें। पैसे और पार्टनर के बीच सामंजस्य बनाकर रखें क्योंकि कमाई के वजह से आप अपने रिश्ते खो सकते हैं। आज के दिन धनु राशि की किस्मत बदल सकती है तो कोई भी फैसला लेने से पहले घर के बड़े बुजुर्ग से राय जरूर ले।
होरोस्कोप टुडे में Capricorn यानी मकर राशि के लिए गुस्से से आ सकती है परेशानी
मकर राशि के जातक पार्टनर के साथ बहस करने से बचें। आज के दिन गुस्से और अपनी वाणी पर कंट्रोल रखने से ही आपकी बात बन सकती है। भाई बहन का सपोर्ट आपके काम आएगा और मान सम्मान में वृद्धि होने वाली है। शनिदेव को तिल चढ़ाने से आज आपको फायदे होंगे तो बिजनेस में भी लाभ मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। आज जो भी करेंगे लेकिन आपकी हर जगह तारीफ होने वाली है।
Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि के लिए है कैसा है बिजनेस में दिन
कुंभ राशि की बात करें तो बिजनेस के मामले में आज आपको सफलता मिलेगी लेकिन दूर दराज की यात्रा करनी पड़ सकती है। विदेश जाने के योग दिखाई दे रहे हैं तो भगवान गणेश की पूजा करना आज आपके लिए हितकारी रहने वाला है। पार्टनर के साथ क्लेश खत्म होगा और आप दोनों क्लोज आएंगे। परिवार में भी खुशियों का माहौल बना रहेगा और आपकी हर जगह इज्जत बढ़ने वाली है।
Pisces यानी मीन राशि के लिए कैसा है लवलाइफ
मीन राशि के जातक की बात करें तो आज ग्रहों की स्थिति आपके हित में है तो धन संबंधी मामले में आपको कोई भी परेशानी नहीं है। यहां तक की बिजनेस में आपको फायदे होंगे और आप अपने काम में सफलता हासिल करने वाले हैं। रोमांस के लिए भी शनिवार का दिन बेहतर है तो पार्टनर के साथ आपकी दूरियां कम होगी जॉब में भी नए अवसर मिलेंगे।