Home एस्ट्रोलॉजी Horoscope Today, 12 May 2025: हफ्ते की शुरुआत किन जातकों के लिए...

Horoscope Today, 12 May 2025: हफ्ते की शुरुआत किन जातकों के लिए है लकी! जानिए सोमवार को क्या करें और किन चीजों से रहें सतर्क

Horoscope Today, 12 May 2025: मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक आइए जानते हैं आपका भाग्यफल आज क्या कह रहा है और कहां आपको थोड़ी सावधानी बरतने में भलाई है। क्या आपको किस्मत का साथ मिलेगा। आइए जानते हैं किस उपाय को करें आज।

0
Photo Credit- Google Horoscope Today, 12 May 2025

Horoscope Today, 12 May 2025: क्या है 12 मई 2025 का आपका राशिफल? ग्रहों-नक्षत्रों की दशा बदलने के बाद आपके हफ्ते की शुरुआत कैसी होने वाली है। 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा है और ऐसे में किन लोगों के लिए आज किस्मत की कृपा होने वाली है। मेष साथी से लेकर मीन राशि तक किन चीजों की शुरुआत आज आपके लिए लाभकारी साबित होगी। आज कौन से उपाय करने आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। इन सबको जानने के लिए आइए जानते हैं आज का राशिफल आपके लिए क्या कुछ लेकर आया है खास। सोमवार को किस उपाय को करने से आपको फायदे मिलेंगे।

Horoscope Today Aries यानी मेष राशि को वाणी पर कंट्रोल रखने की जरूरत

मेष राशि की बात करें तो आज सरसों का तेल दान करने से किस्मत की विशेष कृपा होने वाली है। हालांकि स्वास्थ्य को लेकर आज परेशान हो सकते हैं। किसी नए काम में आप इनवेस्ट करेंगे तो इसके अलावा लव लाइफ में साथी के साथ आपका रोमांस का लेवल अलग होने वाला है। सोमवार के दिन वाणी पर कंट्रोल रखकर आप जग जीत सकते हैं तो ऐसे में जरूरी है कि इसका ख्याल रखें।

होरोस्कोप टुडे वृषभ यानी Taurus बड़े बुजुर्ग से आज लें राय

वृषभ राशि के जातक आज जहां तक हो सके गलती करने से बचें क्योंकि इसका फायदा सामने वाला उठा सकता है। इसके अलावा आज के दिन शिव मंत्र का जाप करने से सोमवार की कृपा आप पर होने वाली है। कोई भी फैसला लेने से पहले बड़े बुजुर्ग से राय जरूर ले। अगर आप शादीशुदा नहीं है तो आज शादी तय हो सकती है। स्वास्थ्य के मामले में खान-पान का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।

Horoscope Today, 12 May 2025 में करें आज ये उपाय

गाय को खाना खिलाने से मिथुन राशि के जातक को फायदा होने वाला है। साथी की सेहत को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। करियर में उतार-चढ़ाव का योग हे। इसके अलावा एक्स लवर की याद आ सकती है। परिवार के साथ समय बिताएं क्योंकि यह आपको पॉजिटिव वाइब्स देगा। इन्वेस्टमेंट से भी आज आपको मुनाफे मिलने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

कर्क राशि यानी Cancer को जॉब में क्या मिलेगी तरक्की

कर्क राशि की किस्मत अच्छी होने वाली है अगर आप गरीबों को आज दान करते हैं। लव लाइफ में रोमांस की कोई कमी नहीं है तो दोस्तों के साथ मुलाकात आपके लिए आज लाभदायक होने वाला है। जॉब में तरक्की के योग दिखाई दे रहे हैं तो इसके अलावा पार्टनर के साथ सामंजस्य बनाकर रखने की जरूरत है नहीं तो बात बिगड़ सकती है। संतान को लेकर आप दोनों एक दूसरे के करीब आएंगे।

Horoscope Today, 12 May 2025 में सिंह यानी Leo कहां बनाकर रखें सामंजस्य

सिंह राशि के जातक की बात करें तो आज गौ की सेवा करें इससे आपको फायदे मिलेंगे। दुश्मनों की निगाहें आप पर है तो संभलकर रहने की जरूरत है। सेहत के मामले में भी दिन आज हितकारी नहीं है। बिजनेस के सिलसिले में आपको दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है लेकिन इस दौरान परिवार के साथ सामंजस्य बनाकर रखने में आपकी भलाई होने वाली है।

होरोस्कोप टुडे में Virgo यानी कन्या राशि को मिल सकते हैं धोखे

बात करें कन्या राशि के जातक की तो धोखे से सोमवार को बचकर रहने की जरूरत है। गरीबों को दान देने से आज फायदे मिलने वाले हैं। केले का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद होने वाला है तो घर परिवार में किसी अपने की तबीयत बिगड़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। शेयर मार्केट में भी आपको इंवेस्ट करने से पहले सोचने की जरूरत है। फायदे मिलेंगे अगर आपने पहले इन्वेस्ट किया।

तरक्की के मामले में Libra यानी तुला राशि के लिए कैसा है दिन

तुला राशि की किस्मत बदल सकती है अगर आप आज तिल का दान कर रहे हैं। बैंकिंग में आज फायदे मिलेंगे तो स्ट्रेस की वजह से आप परेशान कर सकते हैं। लव लाइफ में कुछ रोमांटिक होने की उम्मीद जताई जा सकती है तो पॉलिटिक्स से लेकर बैंकिंग क्षेत्र में आपको तरक्की मिलने की संभावना दिखाई दे रही है। कुछ चीज आपको परेशान कर सकती है। ऐसे में किसी से भी क्लेश करने से जहां तक हो सके बचें।

Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक के लिए क्या है जॉब में आज खास

वृश्चिक राशि के जातक नए बिजनेस की शुरुआत आपके लिए फायदेमंद रहेगा। तुलसी की पूजा करने से आज सोमवार की कृपा आप पर विशेष होने वाली है। जॉब में सीनियर का सपोर्ट मिलने वाला है तो पति-पत्नी के बीच बहस की संभावना है। जहां तक हो सके क्लेश को ज्यादा से ज्यादा खींचने की जरूरत नहीं है नहीं तो दोनों के बीच की दूरियां बढ़ती जाएगी।

धनु राशि यानी Sagittarius को आज कहां होने वाली है परेशानी

शमी का पेड़ लगाने से धनु राशि की किस्मत आज बदल सकती है। लव लाइफ में आपके पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की जरूरत पड़ सकती है। बच्चों को लेकर आप थोड़े परेशान रह सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा तो इसके अलावा बिजनेस में भी उतार-चढ़ाव का योग बना रहेगा। आप जो भी करें लेकिन सोच समझकर करें।

होरोस्कोप टुडे में Capricorn यानी मकर राशि का परिवार के साथ रिश्ता

मकर राशि की किस्मत बदल सकती है अगर आप तुलसी में दिया जलाते हैं। लव लाइफ के लिए आज का समय उत्तम होने वाला है तो स्वास्थ्य को लेकर आज परेशानी नहीं रहेगी। आप पिकनिक पर जा सकते हैं तो परिवार के साथ भी क्वालिटी टाइम बिताएंगे। जहां तक हो सके पार्टनर से अपने दिल की बात कहने में देरी न करें। इसके अलावा दोस्ती प्यार में तब्दील हो सकती है।

Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ राशि आज करें ये उपाय

कुंभ राशि तुलसी में दिया जलाएं इससे आपके लिए दिन हितकारी होने वाला है। धन लाभ के संकेत दिखाई दे रहे हैं तो स्वास्थ्य को लेकर भी आज कोई परेशानी नहीं है। कुछ मामलों में आज सावधान रहने की जरूरत है खासकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किचन में काम करने से पहले गृहणी सावधान रहें। कुछ चीज आपके हित में है। किसी को भी पैसे देने से आज परहेज करने की जरूरत है।

Pisces यानी मीन राशि का पार्टनर के साथ कैसा है रिश्ता

मीन राशि के जातक घर में खुशनुमा माहौल आज बना रहेगा। पीपल के पेड़ में दिया जलाने से आपको फायदा मिलेगा। सट्टेबाजी से सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन बिजनेस की रफ्तार आज दौड़ने वाली है। आपको धन लाभ होने वाला है। ऑफिस में राजनीति से दूर रहे क्योंकि पीठ पीछे सब आपकी बातचीत कर रहे हैं। पार्टनर के साथ प्यार आज जबरदस्त रहने वाला है और आप दोनों पहले से ज्यादा क्लोज आएंगे।

Exit mobile version