सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमएस्ट्रोलॉजीHoroscope Today: निवेश करने से पहले जरूर सोचे ये जातक, मेष से...

Horoscope Today: निवेश करने से पहले जरूर सोचे ये जातक, मेष से लेकर मीन तक यहां पढ़े राशिफल और शुभ उपाय

Date:

Related stories

Horoscope Today: राशिफल क्या मंगलवार को आपके हित में है। क्या भाग्य का साथ आज मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक को मिलने वाला है। आइए जानते हैं आखिर क्या कहते हैं आपके आज के सितारे और क्या है आज आपके लिए खास आज के राशिफल में। किस उपाय को मंगलवार को करें ताकि 11 फरवरी का दिन आपके लिए खुशखबरी लेकर आए। होरोस्कोप टूडे में आइए जानते हैं मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक तक की आज की किस्मत क्या कह रही है।

Horoscope Today में Aries यानी मेष राशि पार्टनर के साथ समय बिताए

मेष राशि के जातक आज पैसों को खर्च करने में कौतूहल बरतें। आर्थिक मामले में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बेवजह उधार लेने से जहां तक हो सके दूरी बनाकर रखें। वहीं स्वास्थ्य के मामले में आपको आज खानपान का विशेष ध्यान रखना है। मन में आलस का भाव बना रहेगा। पार्टनर के साथ समय बिताए और यह आपके लिए बॉन्डिंग मजबूत करने का खास दिन है। आज आप सूर्य को जल चढ़ाएं जिसका फायदा होगा।

Horoscope Today में वृषभ यानी Taurus को सफलता मिलने के पूरे चांस

वृष राशि के जातक आज स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी परेशानी हो सकती है। गणेश जी की पूजा करें इससे आपको आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं रहने वाली है। दांपत्य जीवन में कोई भी खतरा नहीं है। जॉब और करियर के मामले में भी आज का दिन आपके हित में है। शिक्षा के मामले में विद्यार्थियों को सफलता मिलने के पूरे चांस है।

Horoscope Today: Gemini यानी मिथुन संतान से आपको खुशखबरी मिल सकती

मिथुन राशि में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के इस मरीज को आज के दिन खतरा है तो इसलिए सतर्कता बनाकर रखें। हो सकता है कि आज किसी खास से आपकी मुलाकात हो सकती है। संतान से आपको खुशखबरी मिल सकती है तो माता-पिता का भी सहयोग बना रहेगा। दूध का दान करें क्योंकि यह आपके लिए शुभकारी साबित हो सकता है।

Horoscope Today में कर्क यानी Cancer स्वास्थ्य के मामले में आज सुधार

कर्क राशि के जातक की बात करें तो विष्णु जी की पूजा कर आज आप अपने दिन को अपने अनुकूल बना सकते हैं। स्वास्थ्य के मामले में आज सुधार देखने को मिल सकता है लेकिन मन में उतार-चढ़ाव का भाव बना रहेगा। लव लाइफ के मामले में आज आपका दिन हित में है तो बिजनेस में भी लाभ के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

Horoscope Today Leo यानी सिंह राशि पैसों के लेनदेन में सावधानी

सिंह राशि के जातक आज पैसों के लेनदेन में जहां तक हो सके सावधानी बरतें। बेवजह तनाव लेने से बचें क्योंकि इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है। पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होने वाला है। आज के दिन आपको जॉब के मामले में भी कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके काम की हर तरफ तारीफ होने वाली है। शिवलिंग पर चल चढ़ाएं।

Horoscope Today में Virgo यानी कन्या बेवजह खर्च करने से बचें

कन्या राशि के जातक आज बेवजह खर्च करने से बचें। कहीं इन्वेस्टमेंट करने से पहले 100 दफा सोचें। हनुमान जी की पूजा करें और यह दिन आपके अनुकूल बनाएगा। कन्या राशि के जातकों के लव लाइफ में थोड़ी परेशानी आ सकती है लेकिन पार्टनर के साथ समय बिताएं। सब कुछ ठीक रहेगा। नई जिम्मेदारियां मिल सकती है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

Horoscope Today: Libra यानी तुला राशि हर तरफ प्रशंसा होगी

तुला राशि आज विष्णु पाठ करें और यह दिन आपके लिए बेहतर होने वाला है। आर्थिक स्थिति में कोई परेशानी नहीं रहेगी तो स्वास्थ्य के मामले सचेत रहने की जरूरत है। जॉब के मामले में आपकी हर तरफ प्रशंसा होगी और लव लाइफ भी आपके हित में रहने वाला है। सफलता का मूल मंत्र यही है कि आप आज मेहनत करने से जरा भी ना हिचकें।

Horoscope Today Scorpio यानी वृश्चिक बेवजह स्ट्रेस लेने से बचें

वृश्चिक के जातक आज शिवलिंग पर दूध अर्पित करें और बेवजह स्ट्रेस लेने से बचें। काफी हद तक यह संभावना है कि आज आपकी नौकरी में बदलाव हो सकता है। लव लाइफ जबरदस्त रहने वाला है और आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। परिवार के साथ रिश्ता मजबूत होगा और संतान पक्ष से खुशखबरी मिल सकती है।

Horoscope Today में धनु यानी Sagittarius करें वाणी को कंट्रोल

धनु राशि के जातक की बात करें तो आज पैसों को जहां तक हो सके कम खर्च करें। शनि देव की पूजा करें। लव लाइफ में थोड़ी परेशानी हो सकती है लेकिन वादविवाद से जहां तक हो सके बचें। वाणी को कंट्रोल कर आप दुनिया जीत सकते हैं लेकिन आपके कार्यों में सफलता तभी मिलेगी जब आप मेहनत करेंगे।

Horoscope Today में Capricorn यानी मकर को प्रमोशन मिलेंगे

मकर राशि के जातक आज बृहस्पति देव को पीले फूल चढ़ाए ताकि मंगलवार का दिन आपके लिए शुभकारी हो सके। आज आपको सफलता मिलेगी लेकिन मेहनत से जरा भी नहीं हिचके। आपको प्रमोशन मिलेंगे। पार्टनर का सपोर्ट मिलने वाला है और आप नए बिजनेस की भी शुरुआत कर सकते हैं।

Horoscope Today में Aquarius यानी कुंभ को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

कुंभ राशि के जातक की बात करें तो आज हनुमान चालीसा का पाठ आपके लिए शुभकारी है। नई जिम्मेदारी मिल सकती है लेकिन आय के स्रोत भी बढ़ाने वाले हैं। परिवार में आज खुशनुमा माहौल रहेगा और संतान पक्ष से खुशखबरी मिलने वाली है। पार्टनर का साथ मिलेगा और आप और करीब आएंगे।

Horoscope Today में Pisces यानी मीन राशि तनाव से बचकर रहे

मीन राशि के लिए भी आज का दिन जबरदस्त रहने वाला है। मां दुर्गा की पूजा करें और जहां तक हो सके तनाव से बचकर रहे। खर्चे में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन इसके साथ ही पैसों की कोई कमी नहीं रहने वाली है। आय के रास्ते खुलेंगे और परिवार में खुशनुमा माहौल रहेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories