Rashifal 10 January 2026: माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी चंद्रमा कन्या और तुला राशि की तरफ संचार करने के लिए तैयार है। ऐसे में राशिफल 10 जनवरी 2026 आखिर किन राशि के जातकों के लिए किस्मत का दरवाजा खोलकर उसके लिए फलदाई हो सकती है। किन्हे मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। किस उपाय को करने से मेष राशि से लेकर मीन राशि के जातक को शनिवार का प्रकोप कम किया जा सकता है। आइए जानते हैं प्यार से लेकर जॉब और बिजनेस के मामले में आपके लिए कैसा हो सकता है यह दिन।
कैसा होने वाला है Rashifal 10 January 2026 मेष राशि का हाल

राशिफल 10 जनवरी 2026 की बात करें तो हल्दी मिलाकर दूध पीने से आज आपको कोई फायदा हो सकता है। दिल टूट सकता है लेकिन आप मूव ऑन भी कर जाएंगे तो इसके अलावा बिजनेस में फायदे होने के आसार नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य को लेकर दिन बेहतर है तो उसके अलावा नई गाड़ी और घर खरीदने के योग नजर आ रहे हैं।
जानिए वृषभ राशि के लिए क्या है किस्मत में
वृषभ राशि के जातक के लिए राशिफल 10 जनवरी 2026 की बात करें तो गरीबों को खीर खिलाने से लाभ मिल सकता है। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आज तो परिणाम देखने को मिल सकता है। बिजनेस में लाभ मिलने के आसार है तो प्यार भी आपकी मंजिल आज तलाश कर सकती है।
मिथुन राशि जान लें किस्मत का हाल यहां
मिथुन राशि के जातक के लिए शनिवार के किस्मत की बात करें तो घर के दरवाजे पर भूरा रंग का पेंट करने से आपको फायदा मिलेगा। शादी के लिए जद्दोजहद का सामना करना पड़ सकता है इसके अलावा शादीशुदा जिंदगी पर मुश्किलों से भरी रह सकती है। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को घर से दूर जाना पड़ सकता है।
कर्क राशि को कहां है खतरा
कर्क राशि के जातक के लिए अगर शनिवार के किस्मत की बात करें तो तुलसी और बेलपत्र पूजा में इस्तेमाल करें इससे लाभ मिलेगा। निवेश के लिए आज का दिन बेहतर है। शनिवार को शादीशुदा जिंदगी में कुछ परेशानियां आ सकती हैं लेकिन स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी हितकारी है।।
सिंह राशि के लिए कैसा है शनिवार
सिंह राशि के जातक आज शनिवार को उपवास करने से आपको लाभ मिल सकता है तो प्रमोशन मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। बिजनेस के मामले में शनिवार फायदेमंद होने वाला है तो उसके अलावा लव लाइफ भी आपके लिए लकी साबित हो सकता है।
कन्या राशि के लिए यहां है खतरा
कन्या राशि के जातक पीला रंग का कपड़ा ले और उसमें दो लौंग इलायची के साथ-साथ जायफल बांधकर मंदिर में चढ़ाएं इससे आपको लाभ मिलेगा। इसके अलावा वाहन चलाने से पहले शनिवार को आप जहां तक हो सके सावधान रहे। बिजनेस में भी नुकसान के योग दिखाई दे रहे हैं तो लव लाइफ स्ट्रेसफुल हो सकता है।
क्या करने से तुला राशि को हो सकता है फ़ायदा
तुला राशि के जातक बेडरूम में 2 कपूर बिस्तर के पीछे छुपा दे इससे शनिवार को फायदा होगा तो इसके अलावा बच्चों की सेहत को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। बिजनेस में कुछ डील मिलने की संभावना है तो जमीन जायदाद को लेकर घर में तनातनी बढ़ने की आशंका है। नौकरी बदलने का समय आ गया है।
गुस्सा बिगाड़ सकता है वृश्चिक राशि का काम
कुत्ते को रोटी खिलाने से वृश्चिक राशि के जातक को शनिवार फायदेमंद हो सकता है। राशिफल 10 जनवरी 2026 की बात करें तो स्ट्रेस की वजह से आप परेशान हो सकते हैं। वहीं चोटिल होने की भी संभावना है। परिवार के साथ रिश्ता बनाकर रखें और गुस्सा करने से जहां तक हो सके बचें।
क्या करें धनु राशि के जातक शनिवार को
धनु राशि के जातक राशिफल 10 जनवरी 2026 की बात करें तो मां के साथ आपका रिश्ता मजबूत हो सकता है। इसके अलावा प्यार के लिए आज काफी उत्तम समय बताया जा रहा है। बिजनेस में लाभ मिलने की संभावना है तो घर में किसी अपने की तबीयत बिगड़ने की वजह से माहौल स्ट्रेसफुल रहेगा। आज घर में चांदी का कछुआ खरीद कर लाएं।
मकर राशि के लिए क्या है किस्मत में
सफेद कपड़े पहनने से मकर राशि के जातक को आज लाभ मिलने की संभावना है। अगर आप अपनी दिल की बात किसी के सामने बयां करते हैं तो काफी हद तक संभव है कि आपका प्यार मुकम्मल हो सके। खान-पान पर ध्यान रखने की जरूरत है तो बिजनेस में लाभ मिलेगा। माता-पिता का साथ आज आपके लिए जरूरी है।
बिजनेस के लिए कैसा है कुंभ राशि का हाल
राशिफल 10 जनवरी 2026 की बात करें तो शिवाष्टक का पाठ करने से आज आपको कारोबार में मां लक्ष्मी साथ दे सकती है। विदेश जाने के ऑफर मिल सकते हैं तो इसके अलावा दांपत्य जीवन भी काफी खुशनुमा रहने वाला है।बिजनेस में दोस्त के सहयोग से आपकी किस्मत चमक सकती है।
इस वजहों से मीन राशि को मिल सकता है किस्मत से धोखाधड़ी
मीन राशि प्यार का इजहार करने में जहां तक हो सके पीछे रहे। बेरोजगारी की वजह से आप स्ट्रेस में रह सकते हैं लेकिन आने वाला समय आपके लिए फायदेमंद है। हवन करने से घर में खुशियां आ सकती है। मांगलिक कार्यक्रम होने के योग नजर आ रहे हैं। पैसों की कमी की वजह से आप परेशान हो सकते हैं तो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से भी बच कर रहे।