Home एस्ट्रोलॉजी Sagittarius Rashifal 2025: धनु राशि के लोग वाद-विवाद से बचकर रहे! परिवार...

Sagittarius Rashifal 2025: धनु राशि के लोग वाद-विवाद से बचकर रहे! परिवार में आ सकती है खटास, जानिए कैसी रहेगी शादीशुदा जिंदगी

Sagittarius Rashifal 2025: धनु राशि के जातक के लिए कैसा रहने वाला है यह आने वाला 2025, आखिर किन मामलों में आपको सतर्कता बरतने की है जरूरत तो कहां मिल सकती है आपको खुशखबरी। आइए देखते हैं वार्षिक राशिफल।

0
Sagittarius Rashifal 2025
Photo Credit- Google

Sagittarius Rashifal 2025: 9वीं राशि के तौर पर धनु (Sagittarius) राशि के जातक 2025 में शनि से बचने के लिए एक उपाय जरूर करें। शनि की ढैया खत्म होकर धनु राशि में प्रवेश करने की वजह से कुछ मामलों में आपको निराशा हाथ लग सकती है। 2025 में आपके लिए उतार-चढ़ाव बना रहेगा लेकिन एक उपाय को करने के बाद आप शनि के प्रकोप को कम कर सकते हैं। इस साल आपके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है तो वहीं कुछ मामलों में आपको मनमांगी मुरादे पूरी होने वाली है। आइए जानते हैं Dhanu Rashi के लिए कैसा रहने वाला है साल 2025 और किन मामलों में आपको सफलता मिलने वाली है।

Sagittarius Rashifal 2025 में सुख समृद्धि की क्या है स्थिति

धन सुख समृद्धि के बाद करें तो 2025 इस मामले में आपके हित में है। शुरुआत में Dhanu Rashi को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन मई के बाद आप निश्चिंत रहे। आपके सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। हो सकता है आप कहीं जमीन भी खरीदें और आप घर भी बना सकते हैं।

Sagittarius Rashifal 2025 में नौकरी की स्थिति

नौकरी करने वाले धनु राशि के लिए यह साल काफी अच्छा है। शुरुआत में हो सकता है कि आपको परेशानियों का सामना करना पड़े और आपको वह ना मिले जिसकी आप उम्मीद कर रहे थे। हालांकि मई के बाद आपके जीवन में काफी बदलाव आने वाला है। हो सकता है आपके ऑफिस में आपका प्रमोशन हो और मालिक आपके काम की सराहना करें।

Sagittarius Rashifal 2025 में स्वास्थ्य के लिहाज से कैसा है यह साल

स्वास्थ्य के मामले में 2025 धनु राशि केहित में नहीं है। मुख्य तौर पर 13 फरवरी से लेकर 16 मार्च तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। हो सकता है आपकी सर्जरी भी हो। चिकित्सा के मामले में आपके खर्चे में बढ़ोतरी हो सकती है वहीं जून के बाद स्वास्थ्य में कोई परेशानी नहीं रहेगी। काफी हद तक संभव है कि 2025 में आपको लीवर और हार्ट से जुड़ी समस्या देखने को मिले।

Sagittarius Rashifal 2025: परिवार को रखें संभालकर

घर परिवार की बात करें तो आपका रिश्ता हर किसी के साथ काफी अच्छा रहेगा लेकिन राहु की वजह से परिवार में खटास आ सकती है। इससे भी बचा जा सकता है। आप अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं और किसी भी बात विवाद से बचकर रहे। बड़ों का मान सम्मान करें और परिवार में बड़ों की बात माने। किसी भी काम को करने से पहले Dhanu Rashi परिवार से राय जरूर लें।

Sagittarius Rashifal 2025 में शादी को लेकर भी बरतें सावधानी

अगर धनु राशि की शादी नहीं हुई है और आप इस साल शादी के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि मई तक ये करने से बचें। इसके बाद संयोग सही हैं क्योंकि इससे पहले शादी करना शायद आपके लिए लाभदायक ना हो। आपके रिश्ते में काफी हद तक खटास भी आ सकती है। इस साल काफी हद तक संभव है कि अगर आप सिंगल हैं तो आपकी मुलाकात एक खास शख्स से होने वाली है जिसके साथ आप पूरी जिंदगी बिताएंगे।

Sagittarius Rashifal 2025 में इस तरह पाएं शुभ फल

2025 के लिए धनु राशि के उपाय की बात करें तो आप शनि के प्रकोप को कम कर सकते हैं। इसके लिए आप दान करें और अपने व्यवहार को सही रख सकते हैं। दरअसल धनु राशि पर शनि की ढैय्या 29 मार्च 2025 से शुरू होने वाली है और यह 3 जून 2017 तक आप पर रहेगी। इस दौरान शनि का प्रकोप तेज रहेगा तो ऐसे समय पर अपने आपको संभाल कर रखें। हालांकि इसके प्रकोप से बचा जा सकता है। ऐसे में आप शनिवार को भगवान शनि देव की पूजा करें। इसके अलावा काले तिल, सरसों के तेल का दान करें, पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जला सकते हैं। आप काले तिल को पानी में प्रवाहित करें।

Exit mobile version