Home ऑटो 2025 Ather 450 Electric Scooter: नए कलर ऑप्शन, बेहतर हार्डवेयर के साथ...

2025 Ather 450 Electric Scooter: नए कलर ऑप्शन, बेहतर हार्डवेयर के साथ हाईटेक फीचर्स, सिर्फ इतने दाम पर कर सकते हैं बुक

2025 Ather 450 Electric Scooter: 2025 एथर 450 सीरीज के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार हार्डवेयर दिया है। इसमें ढेर सारे एडवांस फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

0
2025 Ather 450 Electric Scooter
Photo Credit: Google

2025 Ather 450 Electric Scooter: अगर आप आसपास घूमने के लिए किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यही ठहर जाइए। 2025 एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 2025 Ather 450 Series को 4 वेरिएंट्स के साथ लाया गया है। 2025 एथर 450 सीरीज में 450S, 450X 2.9kwh, 450X 3.7kwh और 450 Apex शामिल हैं। इनमें 2025 एथर 450 एक्स में दो ऑप्शन आते हैं। Ather Energy ने नए कलर ऑप्शन, बेहतर हार्डवेयर के साथ हाईटेक फीचर्स भी दिए हैं। आगे जानिए 2025 Ather 450X समेत बाकी वेरिएंट्स की बुकिंग डिटेल।

2025 Ather 450 Electric Scooter में बेहतर हार्डवेयर के साथ हाईटेक खूबियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2025 एथर 450 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्टील्थ ब्लू, कॉस्मिक ब्लैक और स्पेस ग्रे रंगों के विकल्प आते हैं। 2025 एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हार्डवेयर को काफी बेहतर किया गया है। 2025 Ather 450X का सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम रिवाइज्ड किया गया है। इसके रोलिंग रेसिसटेंस को 25 फीसदी तक घटाया गया है।

2025 Ather 450 Series में एक नहीं कई सारे हाईटेक फीचर्स मिलते हैं। 2025 एथर 450 एक्स में 3 ट्रैक्शन कंट्रोल मोड्स- रेन, रोड एंड रैली दिए गए हैं। मैजिक ट्विस्ट फीचर में गूगल मैप्स, एलेक्सा असिस्टेंस, डैशबोर्ड की स्क्रीन पर वॉट्सऐप नोटिफिकेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और पिंग माई स्कूटर की सुविधाएं दी गई हैं।

कैसी है 2025 एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज कैपेसिटी

बता दें कि 2025 एथर 450 सीरीज में दो बैटरी पैक 2.9kwh एंड 3.7kwh दिए गए हैं। 2025 Ather 450 Series के इलेक्ट्रिक स्कूटरों को 4 घंटे 18 मिनट में लगभग पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। 2025 एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

2025 Ather 450X में 161 किलोमीटर की अधिकतम रेंज मिलती है। 2025 एथर 450 एक्स की टॉप गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा है। Ather Energy का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.3 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है।

स्पेक्स2025 एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी2.9kwh-3.7kwh
रेंज161KM
टॉप स्पीड90KM
स्पीड (0 से 40KM)3.3 सेकेंड

2025 Ather 450 Series का बुकिंग अमाउंट

एथर एनर्जी की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 एथर 450 सीरीज को 2500 रुपये में बुक कर सकते हैं। 2025 Ather 450 Electric Scooter में 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है। 2025 एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर के 450S वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 119999 रुपये है। 2025 Ather 450X 2.9kwh बैटरी पैक वाले वेरिएंट का एक्सशोरूम दाम 146999 रुपये है। 2025 एथर 450 एक्स 3.7kwh बैटरी पैक वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 156999 रुपये है। वहीं, 450 Apex 3.7kwh बैटरी पैक वेरिएंट का एक्सशोरूम प्राइस 199999 रुपये है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version