Home ऑटो 2025 Ather 450: मल्टी मोड ट्रैक्शन कंट्रोल, बेहतर रेंज के साथ अब...

2025 Ather 450: मल्टी मोड ट्रैक्शन कंट्रोल, बेहतर रेंज के साथ अब मिलेंगे हाईटेक फीचर्स, Bharat Mobility Global Expo 2025 में मचाया तूफान

2025 Ather 450: Bharat Mobility Global Expo 2025 के दौरान एथर एनर्जी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मल्टी मोड ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर के साथ कई नई सुविधाएं शामिल की हैं। इसमें अब बेहतर रेंज भी मिलेगी।

0
2025 Ather 450
Photo Credit: Google

2025 Ather 450: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में Ather Energy काफी तेजी के साथ अपना कद बढ़ा रही है। Bharat Mobility Global Expo 2025 के दौरान 2025 एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई सारे नए अपग्रेड्स के साथ शोकेस किया गया। एथर एनर्जी के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में मल्टी मोड ट्रैक्शन कंट्रोल जैसा फीचर दिया गया है। इस फीचर की वजह से अब राइडिंग एक्सपीरियंस काफी शानदार हो सकता है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इस स्कूटर ने काफी लोगों को अपना दीवाना बनने पर मजबूर किया।

2025 Ather 450 में धमाल मचाएगा मल्टी मोड ट्रैक्शन कंट्रोल फीचर!

फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर Ather Energy ने Bharat Mobility Global Expo 2025 में बताया कि 2025 एथर 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मल्टी मोड ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ कई सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं। एथर एनर्जी ने साथ ही मैजिक ट्विस्ट फंक्शन को भी शामिल किया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान कंपनी ने दावा किया है कि इसमें अब नया ओएस भी जोड़ दिया गया है। इसमें राइडर्स गूगल मैप्स, एलेक्सा, वॉट्सऐप नोटिफिकेशन को हासिल कर पाएंगे। साथ ही इसमें अब 3 नए मोड्स रैन, रोड और रैली भी शामिल किए गए हैं।

स्पेक्स2025 एथर 450
बैटरी2.9kwh-3.7kwh
रेंज130KM
टॉप स्पीड 90KM
चार्जिंग700 वाट

2025 एथर 450 में मिलेगी पहले से ज्यादा रेंज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Ather Energy ने Bharat Mobility Global Expo 2025 के दौरान 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में भी थोड़ा सा सुधार किया है। एथर एनर्जी का दावा है कि अब नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में राइडर्स को बेहतर रेंज मिलेगी। एथर एनर्जी ने 2.9kwh और 3.7kwh बैटरी पैक में पुराने मॉडल के मुकाबले 15 से 20KM की रेंज क्षमता बढ़ाई है। ऐसे में अब स्मार्ट इको मोड के तहत यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 130KM की रेंज दे सकता है।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी ने बताया कि नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी में भी सुधार किया गया है। पुराने मॉडल में 375 वाट का चार्जर मिलता था, जोकि बैटरी चार्ज करने में 7 घंटे से अधिक का समय लेता था। मगर अब 700 वाट के चार्जर से करीब 4 घंटे 30 मिनट में स्कूटर की बैटरी को चार्ज किया जा सकेगा। यह सुविधा 450 Apex वेरिएंट में समान रहेगी। एथर कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख से लेकर 2 लाख रुपये निर्धारित की है।

Exit mobile version