Home ऑटो 2025 Hero Karizma XMR 210: TBT नेविगेशन, धाकड़ सस्पेंशन, स्पोर्टी लुक के...

2025 Hero Karizma XMR 210: TBT नेविगेशन, धाकड़ सस्पेंशन, स्पोर्टी लुक के साथ गर्दा उड़ाएगा 210cc लिक्विड कूल्ड इंजन! जानें माइलेज

2025 Hero Karizma XMR 210: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक 2025 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 में TBT नेविगेशन, धाकड़ सस्पेंशन दिया है।

2025 Hero Karizma XMR 210
Photo Credit: Hero MotoCorp 2025 Hero Karizma XMR 210

2025 Hero Karizma XMR 210: स्पोर्ट्स बाइक कैटेगरी में हीरो मोटोकॉर्प की नई नवेली बाइक ने आते ही गर्दा उड़ा दिया है। 2025 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 को करिज्मा फैमिली में नए सदस्य के तौर पर उतारा गया है। अगर आप इन दिनों किसी स्पोर्ट्स बाइक को लेने वाले हैं, तो एक मिनट ठहरकर हीरो की इस मोटरसाइकिल पर निगाहें डाल सकते हैं। बाइक मेकर ने इसके लुक को काफी आकर्षक रखा है। यही वजह है कि दूर से भी इस बाइक को देखने पर प्रीमियम बाइक लगा सकती है। बता दें कि इस बाइक को Combat Edition के तौर पर लॉन्च किया गया है।

2025 Hero Karizma XMR 210 में मिलता है धाकड़ सस्पेंशन

बाइक मेकर ने दावा किया है कि 2025 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 बाइक अपने सेगमेंट की सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल है। हीरो ने इस बाइक में वर्सेटाइल डिजाइन के साथ कंफर्टेबल स्टांस दिया है। हीरो ने इस बाइक को ब्लैक एंड ग्रे पेंट स्कीम के साथ पेश किया है। साथ में येलो कलर को हाइलाइट किया गया है। हीरो ने इस बाइक में TBT नेविगेशन, 4.2 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई सारे नोटिफिकेशन स्क्रीन पर ही मिलेंगे। बाइक के टॉप वेरिएंट में यूएसडी फ्रंट फ्रोर्क्स सस्पेंशन को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मिलता है।

स्पेक्स2025 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210
इंजन210cc
पावर25bhp
टॉर्क20nm
ट्रांसमिशन6 स्पीड
माइलेज32KMPL

2025 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210 का कितना है माइलेज?

मशहूर टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 2025 Hero Karizma XMR 210 बाइक में 210cc लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। यह 25bhp की ताकत और 20nm का टॉर्क जेरनेट करता है। बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन देखने को मिलता है। इसके साथ स्लीप क्लच असिस्ट की सुविधा जोड़ी गई है। बाइक के दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस का फीचर मिलता है। ऐसे में राइडर को ब्रेक लगाने के लिए अधिक ताकत नहीं लगानी पड़ती है। कई अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह मोटरसाइकिल 32KMPL का माइलेज दे सकती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 201500 रुपये रखी गई है।

Exit mobile version