Home ऑटो 2025 Maruti Grand Vitara: फ्यूचरस्टिक डिजाइन, मॉर्डन इंटीरियर के साथ धूम मचा...

2025 Maruti Grand Vitara: फ्यूचरस्टिक डिजाइन, मॉर्डन इंटीरियर के साथ धूम मचा सकता है नया पेट्रोल इंजन, जानें लेटेस्ट लीक डिटेल

2025 Maruti Grand Vitara: मारुति अपनी अपकमिंग एसयूवी में फ्यूचरस्टिक डिजाइन, मॉर्डन इंटीरियर दे सकती है। इसमें नया पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

0
2025 Maruti Grand Vitara
Photo Credit: Google

2025 Maruti Grand Vitara: मारुति सुजुकी जनवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी ई विटारा को लॉन्च किया है। ऐसे में अब चर्चा शुरू हो गई है कि मारुति अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए 2025 मारुति ग्रैंड विटारा की टेस्टिंग कर रही है। इस अपकमिंग एसयूवी की चर्चाएं इंटरनेट पर जोरो-शोरों से चल रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कार मेकर इस कार को 7 सीटिंग क्षमता के साथ के साथ पेश कर सकती है। इंटरनेट पर इसकी खबरों के साथ ही बहुत सारे लोग 2025 Maruti Grand Vitara Price को लेकर डिटेल खोज रहे हैं। 2025 मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत को लेकर फिलहाल अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं।

2025 Maruti Grand Vitara में मिल सकता है फ्यूचरस्टिक डिजाइन

हालिया लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग 2025 मारुति ग्रैंड विटारा एसयूवी में फ्यूचरस्टिक डिजाइन के साथ साइड पैनल पर नया लुक मिल सकता है। लीक में माना जा रहा है कि कंपनी की यह अपकमिंग गाड़ी फैमिली ऑडियंस को टारगेट मानकर तैयार की जा सकती है।

लीक खबरों में बताया जा रहा है कि इसका डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुई ई विटारा से मिलता-जुलता हो सकता है। कार मेकर इसमें मॉर्डन इंटीरियर्स को शामिल कर सकती है। इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और रियर एसी वेंट्स और कुछ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। 2025 Maruti Grand Vitara Price 10 लाख रुपये से ज्यादा रहने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 2025 मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में हो सकती है।

स्पेक्स2025 मारुति ग्रैंड विटारा की अनुमानित खूबियां
इंजन1.5 लीटर पेट्रोल
पावर103bhp
टॉर्क136nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल- 6 स्पीड ऑटोमैटिक

2025 मारुति ग्रैंड विटारा में धूम मचाएगा नया पेट्रोल इंजन!

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अपकमिंग 2025 Maruti Grand Vitara एसयूवी में 1.5 लीटर का नया एनए पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह 103bhp की ताकत और 136nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की आशंका है। इसकी कीमत 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। मगर अभी तक कार मेकर की तरफ से 2025 मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत को लेकर कुछ भी जानकारी साझा नहीं की गई है।

Exit mobile version