Home ऑटो 2025 Tata Nexon ने एडवांस फीचर्स के साथ मचा दिया तहलका! वॉयस...

2025 Tata Nexon ने एडवांस फीचर्स के साथ मचा दिया तहलका! वॉयस असिस्टेंस पैनॉरिमक सनरुफ, नई टेक खूबियों के साथ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

2025 Tata Nexon: टाटा मोटर्स ने कार बाजार में धमाका करते हुए एडवांस फीचर्स के साथ 2025 टाटा नेक्सन कार को उतार दिया है। गाड़ी में वॉयस असिस्टेंस पैनॉरिमक सनरुफ समेत कई सारे नए टेक फीचर्स जोड़े गए हैं।

2025 Tata Nexon
Photo Credit: Google

2025 Tata Nexon: टाटा टियागो और टाटा टाइगोर के एडवांस मॉडल्स बाजार में उतारने के बाद कार मेकर टाटा ने 2025 टाटा नेक्सन को भी पेश कर दिया है। कार मेकर ने नई टाटा नेक्सन गाड़ी में ढेर सारे लुभावने फीचर्स जोड़े हैं। 2025 टाटा नेक्सन कार में पैनॉरिमक सनरुफ में वॉयस असिस्टेंस, कई नई टेक खूबियां भी शामिल की गई हैं। 2025 Tata Nexon Features काफी आकर्षित कर सकते हैं। अगर आप इस साल किसी एसयूवी को घर लाने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार 2025 टाटा नेक्सन के फीचर्स पर नजर डाल लीजिए। कार की कीमत आपको शायद हैरान नहीं कर पाएगी।

2025 Tata Nexon की धांसू टेक खूबियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2025 टाटा नेक्सन कार में 7 नए कलर्स शामिल किए गए हैं। नई टाटा नेक्सन कार में Carbon Black, Creative Blue, Royal Blue, Grassland Beige, Daytona Grey, Pure Grey, Pristine White रंग जोड़े गए हैं। इस तरह से नई गाड़ी अब ज्यादा कलरफुल हो गई है।

2025 Tata Nexon Features के तहत वेंटीलेटिड लैदरेट सीट्स, 26.3cm की इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9 जेबीएल स्पीकर्स, वायरलैस चार्जिंग को अपडेट किया गया है। 2025 टाटा नेक्सन के फीचर्स में ऑटोमैटिक हैडलाइट, कनेक्टिड टेललाइट्स के साथ 360 डिग्री कैमरे समेत कई नई टेक सुविधाएं दी गई हैं।

स्पेक्स2025 टाटा नेक्सन
इंजन1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल
पावर113bhp
टॉर्क250nm
ट्रांसमिशनमैन्युअल-ऑटोमैटिक

2025 टाटा नेक्सन में शामिल हुए 2 नए वेरिएंट

आपको बता दें कि बिक्री के मामले में पहले से ही टाटा नेक्सन शानदार रही है। ऐसे में 2025 Tata Nexon और एडवांस हो गई है। 2025 Tata Nexon Features के तहत इस गाड़ी में दो नए वेरिएंट Pure+ और Pure+ S जोड़े गए हैं। कंपनी ने इन्हें 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ उतारा है। 2025 टाटा नेक्सन फीचर्स के तहत कीलेस एंट्री, टीपीएमएस, फ्रंट पार्किंग सेंसर देखने को मिलता है।

इसके साथ ही नई कार को 7.99 लाख रुपये एक्सशोरुम कीमत पर पेश किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। 2025 टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। हालांकि, टाटा ने इसमें 7 स्पीड DCA के साथ ई-शिफ्टर्स और पैडल शिफ्टर्स शामिल किया है।

Exit mobile version