Home ऑटो 2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid: ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ धूम मचाएगी...

2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid: ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ धूम मचाएगी बाइक! E20 फ्यूल सपोर्ट इंजन बना सकता है इसे स्पेशल

2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid: यामाहा ने अपनी नई बाइक में E20 फ्यूल सपोर्ट इंजन दिया है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ कई फीचर्स शामिल किए गए हैं।

2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid
Photo Credit: Yamaha

2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid: यामाहा इंडिया ने अपनी मशहूर एफजेड-एस बाइक को नए अवतार में पेश कर दिया है। आपको बता दें कि यामाहा ने इसे हाइब्रिड की सुविधा के साथ पेश किया है। 2025 यामाहा एफजेड-एस एफआई हाइब्रिड बाइक को 2 कलर विकल्पों में उतारा गया है। इसमें Racing Blue और Cyan Metallic Grey रंग शामिल हैं। यामाहा ने दावा किया है कि इस बाइक में राइडर सेट्रिंक डिजाइन रखा गया है। इस हाइब्रिड बाइक को भविष्य में मोबिलिटी की जरूरतों को पूरा करने के मिशन के साथ उतारा गया है। कंपनी ने इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid को खास बनाएगा ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

जापानी बाइक मेकर ने 2025 यामाहा एफजेड-एस एफआई हाइब्रिड मोटरसाइकिल में ढेर सारे खास फीचर्स को शामिल किया है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। ऐसे में राइडर्स को बेहतर ग्रिप हैडलिंग के साथ बढ़िया स्टेबिलिटी मिलती है। इस बाइक में एलईडी हैडलाइट, एलईडी टैललैंप, एलईडी फ्लैशर्स और कलर्स व्हील्स जोड़े गए हैं।

वहीं, इसमें 4. 2 इंच की इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के साथ वाए कनेक्ट ऐप, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्मार्ट मोटर जेनरेटर की सुविधा मिलती है। बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस को जोड़ा गया है। इसके अलावा इसमें इंजन कट आउट स्विच की सुविधा भी मिलती है।

स्पेक्स2025 यामाहा एफजेड-एस एफआई हाइब्रिड
इंजन149cc
पावर12.4PS
टॉर्क13.3nm
गियरबॉक्स5 स्पीड

2025 यामाहा एफजेड-एस एफआई हाइब्रिड में E20 फ्यूल सपोर्ट

लेटेस्ट बाइक 2025 Yamaha FZ-S Fi Hybrid में कमाल की परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। यामाहा ने इस बाइक में 149cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 12.4PS की ताकत और 13.3nm का टॉर्क पैदा करता है। यह बाइक 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आई है। मोटरसाइकिल में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

यामाहा ने इसमें E20 फ्यूल सपोर्ट इंजन की सुविधा भी दी गई है। साथ ही इलेक्ट्रिक स्टार्टर का विकल्प भी दिया गया है। इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन जोड़ा गया है। जापानी कंपनी ने इस बाइक में 12V की बैटरी रखी है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 144800 रुपये दिल्ली रखी गई है।

Exit mobile version