Home ऑटो 2026 Bajaj Pulsar NS125: नए कलर ऑप्शन्स के साथ जल्द एंट्री मार...

2026 Bajaj Pulsar NS125: नए कलर ऑप्शन्स के साथ जल्द एंट्री मार सकती है स्पोर्ट्स बाइक, 3 एबीएस मोड्स बदल देंगे राइडिंग एक्सपीरियंस; जानें लीक्स

2026 Bajaj Pulsar NS125: आगामी 2026 बजाज पल्सर एनएस125 बाइक में कई नए रंगों का विकल्प और स्टाइलिश डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें 3 एबीएस मोड्स मिलने की संभावना है।

2026 Bajaj Pulsar NS125
2026 Bajaj Pulsar NS125, Photo Credit: Google

2026 Bajaj Pulsar NS125: बाइक मार्केट में कम्यूटर सेगमेंट में कई दमदार मोटरसाइकिलों के नाम शुमार हैं। यही वजह है कि दो पहिया वाहन कंपनियां अक्सर कम्यूटर कैटेगरी में अपनी नई-नई बाइक्स उतारते रहते हैं। ऐसे में लोकप्रिय टू व्हीलर मेकर बजाज ऑटो अपनी पॉपुलर बाइक बजाज पल्सर एनएस125 को नए रंग रूप और दमदार खूबियों के साथ लाने की तैयारी कर रही है। अगले कुछ दिनों में छठ पूजा का त्योहार है। ऐसे में काफी लोग अभी भी फेस्टिवल के दौरान नई बाइक खरीद सकते हैं। ऐसे में अपकमिंग 2026 बजाज पल्सर एनएस125 को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।

2026 Bajaj Pulsar NS125 जल्द ले सकती है जोरदार एंट्री

‘NDTV’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2026 बजाज पल्सर एनएस125 बाइक को डीलरशिप्स पर देखा गया है। ऐसे में बाइक मेकर अपनी धांसू मोटरसाइकिल को नए रंग और अलग अंदाज के साथ मार्केट में इसी महीने के आखिर तक लॉन्च कर सकती है। इसके वर्तमान वेरिएंट का दाम लगभग 92000 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसके अपडेटिड मॉडल के प्राइस में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है।

2026 बजाज पल्सर एनएस125 बाइक में मिलेंगे नए आकर्षक कलर्स विकल्प

कम्यूटर बाइक सेगमेंट में बजाज पल्सर अपनी स्पोर्टी डिजाइन की वजह से काफी लोकप्रिय है। आगामी मोटरसाइकिल को पर्ल मेटैलिक व्हाइट, हल्के गुलाबी हाइलाइट्स के साथ नए कलर विकल्प के तौर पर उतारा जा सकता है। इसके साथ बाइक के साइड पैनल पर पहले से बेहतर ग्राफिक्स और शार्पर लुक देखने को मिल सकता है। हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसमें कई अन्य रंगों को भी जोड़ा जा सकता है। इसकी सटीक जानकारी इस अपडेटिड बाइक के लॉन्च के समय पर सामने आ सकती है।

स्पेक्स2026 बजाज पल्सर एनएस125 की लीक डिटेल्स
इंजन124.45cc
पावर11.8bhp
टॉर्क11Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल

यह फीचर आसान कर सकता है राइडर्स का काम

वहीं, कई अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई पल्सर एनएस125 बाइक में सबसे बड़ा बदलाव 3 एबीएस मोड्स के तौर पर नजर आ सकता है। इसमें रेन, रोड और ऑफ-रोड का विकल्प बाइक चलाने के अनुभव को पूरी तरह से बदल सकता है। ये मोड्स सिंगल-चैनल एबीएस के जरिए काम कर सकते हैं। ऐसे में राइडर्स को जरूरत के हिसाब से ब्रेकिंग परफॉर्मेंस मिल सकेगी। उधर, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें इंजन को समान ही रखा जाएगा। ऐसे में बाइक में 124.45cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है। यह 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है। फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।

Exit mobile version