Home ऑटो 2026 Toyota Rav4: टोयोटा का हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल देता है धाकड़ रेंज!...

2026 Toyota Rav4: टोयोटा का हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल देता है धाकड़ रेंज! रग्ड डिजाइन के साथ गर्दा उड़ा सकता है Safety Sense सुइट

2026 Toyota Rav4: फेमस कार कंपनी टोयोटा मोटर्स ने मिनी फॉर्च्यूनर को हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी में रग्ड डिजाइन के साथ Safety Sense सुइट शामिल किया गया है।

0
Photo Credit: Google, 2026 Toyota Rav4

2026 Toyota Rav4: टोयोटा फॉर्च्यूनर का जलवा आज भी सड़कों पर कायम है। ऐसे में जापानी कार मेकर टोयोटा ने मिनी फॉर्च्यूनर को मार्केट में उतार दिया है। जी हां, हम 2026 टोयोटा राव4 एसयूवी की बात कर रहे हैं। 2026 टोयोटा राव4 छठी जेनरेशन तकनीक के साथ लाई गई है। टोयोटा की नई एसयूवी काफी लोगों की बड़ी टेंशन दूर कर सकती है। हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा। दरअसल, जापानी कार निर्माता ने इस कार को हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर उतारा है। ऐसे में इसमें ICE यानी ईंधन विकल्प के साथ इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है। इस वजह से यह एसयूवी फ्यूल न होने के बाद सड़क पर दौड़ सकती है।

2026 Toyota Rav4 Hybrid

बता दें कि टोयोटा ने 2026 टोयोटा राव4 एसयूवी को 2.5 लीटर 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है। इसके साथ इस कार में Hybrid और Plug-in Hybrid का विकल्प दिया गया है। 2026 टोयोटा राव4 हाइब्रिड में लाई गई है। Hybrid वर्जन में फ्यूल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी मिलकर काम करते हैं। ऐसे में वाहन चालकों को सिर्फ इलेक्ट्रिक ड्राइविंग का भी ऑप्शन आता है। इसका मतलब है कि कार को बिना फ्यूल के भी चलाया जा सकता है।

वहीं, Plug-in Hybrid वर्जन में फ्यूल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर आती है। मगर इसमें कार में आने वाला बैटरी पैक बड़ा होता है। ऐसे में कार को इलेक्ट्रिक चार्जर से चार्ज करके भी दौड़ाया जा सकता है। टोयोटा के मुताबिक, यह कार Hybrid वर्जन में 80KM की रेंज देने में सक्षम है। कार में 22.7kWh बैटरी दी गई है। साथ में DC फास्ट चार्जर भी मिलता है।

Photo Credit: Toyota, 2026 Toyota Rav4
स्पेक्स2026 टोयोटा राव4
इंजन2.5 लीटर
बैटरी2.5 लीटर
रेंज80KM
पावर236bhp
टॉर्क180nm
चार्जर टाइपDC फास्ट चार्जर

2026 टोयोटा राव4 को खास बनाएगा Safety Sense सुइट

टोयोटा की मिनी फॉर्च्यूनर यानी 2026 Toyota Rav4 एसयूवी को काफी धाकड़ स्टाइल के साथ लाया गया है। कार को कोर, स्पोर्ट, रग्ड, वुडलैंड और स्पोर्ट-थीम GR स्पोर्ट ट्रिम में उतारा गया है। कार में बॉडी कलर्ड ग्रिल, LED हैडलैंप, सी शेप में LED टेललाइट्स, रग्ज डिजाइन के साथ 17 से 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, इंटीरियर में 12.9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, कार मेकर का नया एरीना सॉफ्टवेयर और Safety Sense सुइट मिलता है। टोयोटा का अपना सेफ्टी प्लेटफॉर्म यात्रियों को बढ़िया सेफ्टी दे सकता है।

2026 Toyota RAV4 Price

अगर आप 2026 टोयोटा राव4 को खरीदना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि 2026 टोयोटा राव4 की कीमत 30000 डॉलर से अधिक रखी गई है। ऐसे में इसकी इंडिया में कीमत 25 लाख रुपये के करीब होगी। हालांकि, टोयोटा ने इस धाकड़ एसयूवी को इंडिया में लॉन्च नहीं किया है। टोयोटा की यह मिनी फॉर्च्यूनर भारत में कब तक आएगी, इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

Exit mobile version