504 KM की जबरा रेंज के साथ देश की पहली लग्जरी Pravaig Defy Electric SUV हुई लॉन्च, फीचर्स देख तुरंत खरीद लेंगे

Pravaig Defy Electric SUV: देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मानों सैलाब सा आ गया हो देसी ले लेकर विदेशी कंपनियां नए अवतार में धांसू रेंज के साथ एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां उतार रही हैं। इस बीच भारत की पहली लक्जरी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें, Pravaig ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Defy को लॉन्च कर दिया है। इस कार की खासियत इसकी धांसू रेंज है। 504 किमी की रेंज से कार दौड़ती है। चलिए आपको Pravaig Defy Electric SUV कार के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Also Read- IND vs NZ: ऑकलैंड में करारी शिकस्त मिलने के साथ ही भारत इतिहास में पहली बार NZ से लगातार 5 वनडे हारा, WC 2019 से शुरू हुआ था सिलसिला

Pravaig Defy Electric SUV के फीचर्स

रेंज 504 किमी की धांसू रेंज 
बैटरी90.2kWh का बैटरी पैक/02 bhp का पावर और 620 Nm का पीक टार्क जेनरेट 
स्पीड4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड
टॉप स्पीड210 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
चार्जिग समय30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज
कंपनी का बड़ा दावा250,000 किमी तक चलने में सक्षम
कलरएम्परर पर्पल, हल्दी येलो, मून ग्रे, शनि ब्लैक, हिंडिगो, बोर्डो, ग्रीन, लिथियम, वर्मिलियन रेड, काजीरंगा ग्रीन और सियाचिन ब्लू 
साउंड सिस्टमडेविएलेट साउंड सिस्टम
खास फीचर्स15.6 इंच का डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, एयर फिल्टर और अल्ट्रा-फास्ट मीडिया स्ट्रीमिंग 
कीमत39.5 लाख

Pravaig Defy Electric SUV क्यों है खास?

Pravaig Defy Electric SUV कार में ऐसे कई सारे धांसू फीचर्स हैं, जो आपको काफी रॉयल अनुभव कराएगी। अगर आप किसी अच्छी इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं तो ये आपके लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है।

Also Read- SuryaKumar Yadav: DDLJ मूवी से कम नहीं है सूर्या-देविशा की लव-स्टोरी, जानिए कॉलेज की दोस्ती कैसे पहुंची शादी के मंडप तक

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles