Home ऑटो Ather ने फ्यूचर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म दिखाकर बढ़ाया OLA और TVS का सिरदर्द,...

Ather ने फ्यूचर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म दिखाकर बढ़ाया OLA और TVS का सिरदर्द, फैमिली स्कूटर EL01 में मिलेगा बहुत कुछ खास; क्या होगा अफोर्डेबल प्राइस?

Ather: दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एथर एनर्जी ने आने वाले टाइम की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। एथर ने अपने फ्यूचर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म को दिखा दिया है। इसके साथ ही फैमिली स्कूटर EL01 के कॉन्सेप्ट को भी प्रदर्शित कर दिया है।

Ather
Photo Credit: Google,Ather

Ather: पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में एथर एनर्जी ने अपना नाम तेजी से मजबूत किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एथर धीरे-धीरे अपनी स्थिति विरोधियों से बेहतर कर रहा है। ऐसे में दो पहिया इलेक्ट्रिक मेकर एथर ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए नया इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म रिवील कर दिया है। बता दें कि एथर ने शनिवार को अपने सालाना कार्यक्रम के दौरान EL प्लेटफॉर्म दिखाया। बताया जा रहा है कि कंपनी आने वाले समय में इसी प्लेटफॉर्म के तहत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी।

Ather ने शोकेस किया भविष्य का इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म

जानकारी के मुताबिक, एथर कंपनी का नया इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म कई मायनों में खास रह सकता है। एथर के नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटरों में मॉड्यूलरिटी, लागत और सेवा व रखरखाव में आसानी देखने को मिल सकती है। एथर के अनुसार, नया ईएल प्लेटफॉर्म कंपनी के वर्तमान इलेक्ट्रिक स्कूटरों रिज्टा और 450 सीरीज के तहत आने वाले मॉडलों से अलग होगा। ईएल प्लेटफॉर्म यूनीबॉडी स्टील फ्रेम है, जिसमें कई फायदे मिल सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस प्लेटफॉर्म के तहत यूनीबॉडी के चेसिस में कम डिवाइस का इस्तेमाल हुआ है। ऐसे में कंपनी की लागत में कमी आएगी। इसके साथ ही यह प्लेटफॉर्म एक मॉड्यूलर है। इससे कंपनी काफी जल्दी इलेक्ट्रिक स्कूटर बना सकती है। ऐसे में स्कूटर का दाम किफाएती रहने की संभावना है।

एथर ने EL01 Electric Scooter को किया प्रदर्शित

दो पहिया इलेक्ट्रिक कंपनी Ather ने अपने कार्यक्रम में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के कॉन्सेप्ट को भी रिवील किया। एथर ने अपने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को नियॉन और सफेद कलर में शोकेस किया। इसमें एलईडी हेडलाइट, चौड़े हैंडलबार, सिंगल सीट, इंटीग्रेटिड इंडिकेटर्स, एलईडी टेललैंप और अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि इसमें कई हाईटेक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। वहीं, कंपनी को भरोसा है कि इस नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म के जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों के दाम में कमी आएगी। इससे मौजूदा समय के मुकाबले अधिक लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदेंगे।

Exit mobile version