Auto Sales April 2025: अप्रैल 2025 की समाप्ती के साथ ही कार कंपनियों ने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। बीते महीने कारों की सेल के आंकड़े कई कंपनियों के लिए शानदार रहे, तो वहीं, कई वाहन मेकर्स को बड़ा झटका लगा। जी हां. ऑटो बिक्री अप्रैल 2025 के आंकड़े जारी करते हुए Tata Motors ने बताया है कि अप्रैल 2025 घरेलू बाजार में 70963 यूनिट्स की सेल दर्ज की। टाटा के मुताबिक, अप्रैल 2025 के दौरान यात्री और कमर्शियल दोनों श्रेणियों में कुल बिक्री में गिरावट देखी गई है। बीते महीने टाटा ने कुल 72753 यूनिट्स की सेल की है। जबकि, अप्रैल 2024 में टाटा की कुल सेल 77521 यूनिट्स रही थी। ऐसे में टाटा को सालाना आधार पर कुल बिक्री में 6 फीसदी का नुकसान हुआ है।
Auto Sales April 2025 के दौरान Hyundai की सेल में आई गिरावट
वहीं, Hyundai इंडिया ने ऑटो बिक्री अप्रैल 2025 बिक्री के आंकड़े बताते हुए कहा कि इंडिया में अप्रैल 2025 में कुल 44374 इकाइयों की बिक्री की। जबकि अप्रैल 2024 के दौरान इंडिया में 50201 यूनिट्स की सेल हुई थी। ऐसे में Hyundai इंडिया की सालाना आधार पर डोमेस्टिक सेल में 11.6 फीसदी की गिरावट देखी गई है। वहीं, Hyundai ने अप्रैल 2025 के दौरान कुल 60774 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि अप्रैल 2024 के दौरान Hyundai ने कुल 63701 इकाइयों की सेल दर्ज की थी। ऐसे में कंपनी को वार्षिक आधार पर 4.64 फीसदी कम कुल सेल हुई है।
Auto Sales April 2025: Maruti Suzuki और MG Motors को हुआ लाभ
उधर, देश की फेमस कार मेकर Maruti Suzuki ने ऑटो बिक्री अप्रैल 2025 के आंकड़े जारी कर दिए हैं। Maruti Suzuki के मुताबिक, सालाना आधार पर कारों की बिक्री में कंपनी को लगभग 7 फीसदी की बढ़त मिली है। कार मेकर ने अप्रैल 2025 के दौरान कुल 179791 यूनिट्स की सेल दर्ज की है। जबकि पिछले साल अप्रैल 2024 के दौरान कंपनी को कुल सेल 168089 इकाइयों की हुई थी।
इसके अलावा अप्रैल 2025 का महीना MG Motors के लिए काफी शानदार साबित हुआ है। MG Motors के मुताबिक, अप्रैल 2025 में कंपनी को सालाना आधार पर 23 फीसदी अधिक सेल दर्ज हुई है। अप्रैल 2025 में 5829 यूनिट्स की कुल सेल हुई। जबकि बीते साल अप्रैल 2024 में 4725 इकाइयों की बिक्री हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि अप्रैल 2025 के दौरान लोगों ने एमजी मोटर्स की कारों को जमकर खरीदा।
ऑटो बिक्री अप्रैल 2025 में Toyota को मिली 33 फीसदी की ग्रोथ
Toyota Kirloskar Motor ने Auto Sales April 2025 के आंकड़े शेयर करते हुए बताया कि कंपनी को 33 फीसदी की ग्रोथ मिली है अप्रैल 2025 के दौरान जापानी कार मेकर Toyota Kirloskar Motor ने 27324 20,494 की सेल की। जबकि अप्रैल 2024 में 20494 इकाइयों की सेल दर्ज हुई थी। टोयोटा के मुताबिक, अप्रैल 2025 के दौरान इंडिया में 24833 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि 2491 इकाइयों का निर्यात किया गया है।