Home ऑटो Bajaj Chetak EV में मिलती है सुपर फास्ट चार्जिंग, हिल होल्ड असिस्ट,...

Bajaj Chetak EV में मिलती है सुपर फास्ट चार्जिंग, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड समेत ये फीचर्स इसे बनाते हैं स्पेशल!

Bajaj Chetak EV: बजाज के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सुपर फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है। इसमें सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

0
Bajaj Chetak EV
Photo Credit: Bajaj Chetak

Bajaj Chetak EV: क्या आप इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं, अगर हां तो बजाज चेतक ईवी एक दमदार ऑप्शन बन सकता है। इस Electric Scooter में क्लासी स्टाइल के साथ हाईटेक फीचर्स देखने को मिलते हैं। बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी 35 सीरीज को अपग्रेड किया है। ऐसे में इसके शानदार फीचर्स को नजरअंदाज करना काफी मुश्किल हो सकता है। बजाज ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में सुपर फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी है। कंपनी का दावा है कि यह ईवी स्कूटर सिर्फ 3 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

Bajaj Chetak EV में मिलता है 35 लीटर का बूट स्पेस

अगर आप लंबी राइड के लिए किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खोज रहे हैं तो बजाज चेतक ईवी में धांसू रेंज मिलती है। कंपनी ने दावा किया है यह सिंगल चार्ज पर 153KM की रेंज दे सकता है। इसमें 4kw की इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ी गई है। इसकी टॉप स्पीड 73KM की है। इसमें इको और स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इस Electric Scooter में सबसे बेहतर 35 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। आपको बता दें कि बजाज ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिए हैं। साथ ही दोनों व्हील में सीबीएस की सुविधा दी गई है।

स्पेक्सबजाज चेतक ईवी
बैटरी3.5kwh
रेंज153KM
टॉप स्पीड73KM
टॉर्क20nm

बजाज चेतक ईवी को खास बनाता है TecPac फीचर!

वहीं, Bajaj Chetak EV में सेफ्टी फीचर्स भी काफी एडवांस दिए गए हैं। इस Electric Scooter में स्कूटर और राइडर की सेफ्टी के लिए हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड फीचर्स शामिल किए हैं। साथ ही ऐप कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, कॉल और नोटिफिकेशन मैनेजमेंट के साथ TecPac फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर की मदद से राइडर्स को बेहतर टेक फीचर्स के साथ बढ़िया राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट व्हील में सिंगल साइडिड और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 127243 दिल्ली है।

Exit mobile version