Bajaj Chetak Electric Scooter: देश की जानी मानी कंपनी बजाज ने भारत में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ-साथ पेट्रोल और डीजल के स्कूटर्स को लॉन्च किया है। लेकिन ऐसे में ग्राहकों की पहली पसंद बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर बना हुआ है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में ऐसे कई सारे फीचर्स हैं जो कि, ओला को सीधे टक्कर देते हैं। बजाज के इस चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1 लाख 52 हजार रूपए में मार्केट में उतारा है।
ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स
Bajaj Chetak Electric Scooterके फीचर्स
मोटर | 4080 |
ब्रेक | ड्रम, Combine Braking System |
कनेक्टिविटी | Bluetooth |
बैटरी चार्ज | 5 घंटे |
रेंज | 90 km/charge |
स्टार्ट | Remote Start,Push Button Start |
कॉम्पिटिशन | एथर 450एक्स Rs.1.36 लाख से शुरू |
Bajaj का नया Chetak Electric Scooter इस दिन होगा लॉन्च
बजाज साल 2023 में भी बजाज का एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होगा। इसमें मोटर पावर 4080w दी गई है। इसके इसमें 95 किमीकी रेंज दी गई है। खबरों की माने तो ऐथर और टीवीएस के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से ज्यदा मजबूत इसकी बैटरी है। इसके साथ ही इसमें ट्विन हेडलैंप सेटअप दिया गया है। कंपनी बजाज ब्लेड नाम से नया इलेक्ट्रिक स्कूट के साथ लॉन्च कर सकती है। खबरों की माने तो Suzuki से लेकर Hero Electric, Honda और TVS जैसी कंपनियों से होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।