विज्ञापन
होमऑटोखरीदना चाहते हैं बाइक तो जानें Bajaj Pulsar P150 और TVS Apache...

खरीदना चाहते हैं बाइक तो जानें Bajaj Pulsar P150 और TVS Apache RTR 160 2V में कौन सी है बेस्ट, फीचर्स भी जबरदस्त

Bajaj Pulsar P150 vs TVS Apache RTR 160 2V: बाइक को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिलता है। बाइक खरीदते समय उसके फीचर्स के साथ ही उसके लुक को भी काफी महत्व दिया जाता है। बाइक के मामले में बजाज और टीवीएस का बाजारों में काफी दबदबा है। आज हम बजाज की Bajaj Pulsar P150 और TVS की TVS Apache RTR 160 2V के बारे में बताने जा रहे हैं कि इनमें से कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर है।

कैसी है डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें तो बता दें कि Bajaj Pulsar P150 में आधुनिक डिजाइन का लुक दिया गया है। इस बाइक के टैंक श्राउड्स, साइड पैनल्स, अलॉय डिजाइन, और स्प्लिट सीट सेटअप P150 को एक यूथफुल टच देते हैं। वहीं Apache RTR 160 2V में भी LED रोशनी और आधुनिक बॉडीवर्क दिया गया है यानी डिजाइन के मामले में ये एक जैसे हैं।

ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स

कैसा है इंजन

अगर इसके इंजन की बात करें तो बता दें कि Bajaj Pulsar 150 को पॉवर देने के लिए इसमें 149.68cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पाँच-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही यह 14.5bhp और 13.5Nm का डिश आउट करता है। वहीं अगर TVS Apache RTR 160 2V की बात करें तो बता दें कि TVS Apache RTR 160 2V में 159cc सिंगल-सिलेंडर मोटर दिया गया है यह फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से भी जुड़ा है। यह 16.04bhp और 13.85Nm जनरेट करता है। TVS का इंजन काफी स्मूथ और पॉवरफुल है।

क्या हैं फीचर्स

FeaturesBajaj Pulsar 150TVS Apache RTR 160 2V
Fuel TypePetrolPetrol
Standard Warranty (Kilometers)75000 Km60000 Km
Transmission5 Speed Manual5 Speed Manual
Engine Capacity149.68 cc159.7 cc
Kerb Weight140 kg139 kg
Fuel Tank Capacity14 litres12 litres
Seat Height790 mm790 mm
Max Power14.29 bhp15.31 bhp
Max Torque13.5 Nm13.9 Nm
Braking System Dual Channel ABSSingle Channel ABS
Tyre TypesTubelessTubeless
Wheel TypeAlloyAlloy
Standard Warranty5 Years5 Years
Odometer DigitalDigital

क्या है कीमत

अगर कीमत की बात करें तो बता दें कि Bajaj Pulsar 150 की कीमत लगभग 1 लाख 19 हजार 833 रुपए एक्स शोरूम है। इसे EMI पर 4064 रुपए पर खरीदा जा सकता है। वहीं TVS Apache RTR 160 2V की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 18 हजार 381 रुपए निर्धारित की गई है। इसे EMI पर 4014 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Also Read: Relationship Tips: हेल्थी रिलेशनशिप के लिए कुछ आसान टिप्स जरूर फॉलो करें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

follow-us-on-google-news-banner-black
- Advertisement -

देश

टेक

- Advertisement -

ऑटो

- Advertisement -