Bike Mileage Tips: सर्दियों में बाइक का माइलेज अचानक हो गया है कम? कारण नहीं जाना तो पछतायेंगे

Bike Mileage Tips: ठंड के मौसम में अचानक से बाइक की माइलेज गिर गई है, तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। जानें क्या हैं इसके कारण और माइलेज बढाने की टिप्स।

Bike Mileage Tips: टू व्हीलर्स को आज भी मिडिल क्लास का सबसे सेफ और पसंदीदा वाहन माना जाता है। दो पहिया वाहन लोगों की जेब पर कम असर डालते हैं और ऑफिस या काम पर पहुंचने में काफी बढ़िया विकल्प साबित होते हैं। अगर आपके पास बाइक है, तो आपको अक्सर माइलेज की चिंता रहती होगी। ऐसे में क्या आपने सोचा है कि ठंड के टाइम पर बाइक का माइलेज एकदम से कम क्यों हो जाता है? अगर अब तक नहीं सोचा, तो इस खबर पर गौर करिए, क्योंकि यह आर्टिकल आपको होने वाले बड़े नुकसान बचा सकता है।

पेट्रोल नहीं, तापमान और इंजन की कार्यप्रणाली है असली वजह

काफी सारे बाइक राइडर्स सोचते हैं कि पेट्रोल की वजह से बाइक की माइलेज कम होती है। मगर ऐसा नहीं है, इसके कई अहम कारण हैं।

  • बाइक का माइलेज अचानक कम होने की एक वजह ठंडी हवा होती है। सर्दी की वजह से मोटरसाइकिल का फ्यूल ज्यादा जलता है। इससे बाइक के इंजन को सही तापमान तक पहुंचने में अधिक टाइम लगता है। ऐसे में बाइक अधिक फ्यूल पीती है, जिससे माइलेज कम होती है।
  • अक्सर देखने को मिलता है कि सर्दी के टाइम पर बाइक के इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाता है। ऐसे में इंजन को चलने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। साथ ही ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्दी के समय पर बाइक के टायरों की हवा कम हो जाती है। सर्दी के दौरान टायरों में मौजूद हवा सिकुड़ जाती है, जिससे मोटरसाइकिल का रोलिंग रेसिस्टेंस बढ़ जाता है।

ऐसे में सर्दी में बाइक की छोटो-छोटी राइड से भी माइलेज कम होती है। ऐसे में बाइक को एक बार चलाकर लंबी दूरी तक लेकर जाएं।

इन Bike Mileage Tips से दूर होगी हर राइडर की परेशानी

वहीं, अगर मोटरसाइकिल की माइलेज बढ़ाने वाली टिप्स की बात करें, तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा।

  • बाइक की माइलेज में इजाफा करने के लिए बाइक को एक बार स्टार्ट करने के बाद 1 मिनट से अधिक देर तक खड़ा न रखें।
  • हर राइड से पहले बाइक के टायरों की हवा का प्रेशर जांचें और इसे सही स्तर पर रखें।
  • मोटरसाइकिल को गड्डे वाली सड़कों से बचाकर चलाएं। बाइक को झटकों से बचाने पर माइलेज बढ़ सकती है।

अगर आप मोटरसाइकिल की टाइम-टाइम पर सर्विस करवाते हैं, तो इससे बाइक का पूरा सिस्टम सही रहता है। ऐसे में माइलेज भी बढ़िया मिलती रहती है।

Exit mobile version