Bounce Infinity के जबरा E1 Electric Scooter ने Vespa और ivoomi s1 की कर दी छुट्टी, देखें फीचर्स

Bounce Infinity E1 Electric Scooter: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ग्राहकों की इसी पसंद को देखते हुए देसी और विदेशी कंपनियों में सस्ते में अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर उतारने की होड़ मच गई है। इस बीच भारत में अपने हाईटेक फीचर्स से तहलका मचाने वाले Ola S1 और Ola S1 Pro इलेकेट्रिक स्कूटर्स को जमकर खरीदा जा रहा है। वहीं इस बीच बेहद कम दाम में मिल रहे Bounce Infinity E1 Electric Scooter  ने ग्राहकों के दिल पर राज करना शुरू कर दिया है। Bounce Infinity E1 Electric Scooter की अचानक से सेल बढ़ने से कई इलेक्ट्रिक कंपनियों को झटका लगा है। चलिए आपको E1 Electric Scooter के फीचर्स से लेकर कीमत तक उन तमाम चीजों के बारे में बताते हैं। जिससे पूरे मार्केट में तहलका मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी

Bounce Infinity E1 Electric Scooter के फीचर्स

स्पीड65 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप 
बैटरी39AH के साथ वाटरप्रूफ IP67 रेटेड 48V का लिथियम-आयन बैटरी 
रेंजसिंगल चार्जिंग में 85 किमी की रेंज
रफ्तार 8 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 
मोटर1500W पावर वाली बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर 
चार्ज4 घंटे में फुल चार्ज 
ब्रेक फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक
सेफ्टी टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम 
खास कनेक्टिविटी फीचरचार्जिंग प्वाइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, जियो फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (जिसमें इग्निशन स्टेटस, इंडिकेटर स्टेटस, बैटरी एसओसी स्टेटस, स्पीड डिस्प्ले, ओडोमीटर रीडिंग, व्हीकल स्टेटस, ब्लूटूथ स्टेटस, हाई बीम स्टेटस, हजार्ड लाइट
एडवांस फीचरड्रैग मोड, दो ड्राइव मोड ईको और पावर, लोकेशन ट्रैकिंग, टो अलर्ट, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर और रिवर्स असिस्ट
कीमत70,499 रुपये

E1 Electric Scooter क्यों है खास?

Bounce Infinity E1 Electric Scooter  के लॉन्च होने के बाद से ही इसकी काफी चर्चा हो रही है। ग्राहकों की ये पहली पसंद बना हुआ है। अगर आप सस्ते में किसी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कीटर की तलाश में हैं तो E1 Electric Scooter से अच्छा कोई दूसरा ऑप्शन आपके लिए हो नहीं सकता है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

Related Articles