Home ऑटो BYD Atto 3 Facelift: 400KM से ज्यादा की रेंज, 18 इंच के...

BYD Atto 3 Facelift: 400KM से ज्यादा की रेंज, 18 इंच के अलॉय व्हील्स; एडवांस ADAS फीचर्स मचा सकते हैं तहलका

BYD Atto 3 Facelift: बीवाएडी कार मेकर ने अपनी नई Electric Car को रिवील कर दिया है। यह कार सिंगल चार्ज पर 400KM से ज्यादा की रेंज दे सकती है।

BYD Atto 3 Facelift
Photo Credit: Google

BYD Atto 3 Facelift: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में बीवाएडी ने एक बड़ा धमाका कर दिया है। बीवाएडी एट्टो 3 फेसलिफ्ट गाड़ी को चीन के बाजार में रिवील कर दिया गया है। इस Electric Car को ई प्लेटफॉर्म 3.0 पर तैयार किया गया है। ऐसे में इस कार में बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। कार मेकर ने बताया है कि यह सिंगल चार्ज पर 400KM से अधिक की रेंज देगी। इसके डिजाइन की बात करें, तो इसे काफी यूनिक स्टाइल के साथ तैयार किया गया है। कार के फ्रंट में ड्रैगन क्रिस्टल एलईडी हैडलाइट्स दी गई हैं। साथ ही नए डिजाइन के 18 इंच के अलॉय व्हील जोड़े गए हैं। इसमें डॉयनैमिक टर्न सिग्नल देखने को मिलते हैं।

BYD Atto 3 Facelift में मिल सकते हैं एडवांस ADAS फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीवाएडी एट्टो 3 फेसलिफ्ट इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर फीचर्स को अभी तक रिवील नहीं किया गया है। मगर कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर, वायरलेस चार्जर के साथ कई एडवांस खूबियां मिलने की संभावना है। इसके साथ ही इस Electric Car में हाईटेक खूबियों के साथ ADAS फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें इमरजेंसी ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, 7 एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर समेत 29 सेंसर्स आने की उम्मीद है। लीक के मुताबिक, इस कार में काफी आरामदायक इंटीरियर मिलने की आशंका है। इसके इंटीरियर को काफी लग्जरी लुक देने की चर्चा है।

स्पेक्सबीवाएडी एट्टो 3 फेसलिफ्ट की लीक डिटेल
बैटरी60.5kwh
रेंज420KM
पावर201bhp
टॉर्क310nm
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक

बीवाएडी एट्टो 3 फेसलिफ्ट में मिलेगी पुरानी बैटरी!

कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि BYD Atto 3 Facelift Electric Car में पुरानी बैटरी ही दी जा सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार में 60.5kwh बैटरी पैक में 420KM की रेंज मिलने की संभावना है। इसका डीसी फास्ट चार्जर लगभग 4 घंटे में पूरी कार को चार्ज कर देगा। यह 201bhp की ताकत और 310nm का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने की संभावना है। इसकी कीमत 40 लाख रुपये रहने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इसके इंडिया में आने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Exit mobile version