Home ऑटो BYD Sealion 7 Electric Car इमर्सिव इंटीरियर अवतार के साथ मार्केट में...

BYD Sealion 7 Electric Car इमर्सिव इंटीरियर अवतार के साथ मार्केट में मचा सकती है धूम, क्या मिलेगी DeepSeek इंटीग्रेशन की सुविधा?

BYD Sealion 7: Electric Car मार्केट में बीवाएडी अपनी अपकमिंग कार में इमर्सिव इंटीरियर देगा। क्या इसमें DeepSeek इंटीग्रेशन की सुविधा मिलेगी।

Photo Credit: BYD India

BYD Sealion 7: इलेक्ट्रिक कार मार्केट में बीवाएडी अपनी नई कूपे स्टाइल गाड़ी के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है। बीवाएडी सीलियन 7 Electric Car को कंपनी ने आधिकारिक तौर पर रिवील कर दिया है। BYD ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि इस गाड़ी में इमर्सिव इंटीरियर मिलेगा। क्या आप किसी लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं तो इस कूपे कार पर एक नजर डाल सकते हैं। चाइनीज कार मेकर ने इस कार को ऑटो एक्सपो 2025 के दौरान रिवील किया था। इसके बाद से इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

BYD Sealion 7 के इंटीरियर में धूम मचा सकती है NFC कार्ड की

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीवाएडी सीलियन 7 इलेक्ट्रिक कार में 15.6 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिल सकती है। इसके साथ डॉयनोडिया 12 स्पीकर, ड्राइवर फॉटगी मॉनिटरिंग, 50 वाट की वायरलेस चार्जिंग, हैड अप डिस्प्ले, प्रीमियम लैदर सीट्स और ड्यूल जोन क्लाईमेट कंट्रोल जैसी हाईटेक खूबियां मिल सकती हैं। BYD ने बताया है कि इसमें एनएफसी कार्ड की, ऑटोमेटिक टेलगेट्स, 20 इंच के वेव स्वींग व्हील हब दिए जाएंगे। इसके साथ पैनॉरमिक ग्लास रुफ दिया जाएगा। बीवाएडी के अनुसार, इस Electric Car की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने अपनी साइट पर जानकारी दी है कि इस गाड़ी को 17 फरवरी 2025 को मार्केट में उतारा जाएगा।

Photo Credit: BYD India
स्पेक्सबीवाएडी सीलियन 7
बैटरी82.56kwh
रेंज567KM
पावर308bhp
टॉर्क380nm
टॉप स्पीड215KM
ट्रांसमिशनऑटोमैटिक

बीवाएडी सीलियन 7 में मिल सकती है DeepSeek की सुविधा

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि BYD Sealion 7 Electric Car में 2 बैटरी पैक मिलने की संभावना है। इसमें 82.56kwh की बैटरी 567KM की रेंज देगी। बीवाएडी ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि यह इलेक्ट्रिक कार 4.5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड हासिल कर सकती है।

वहीं, कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो बताया जा रहा है कि इस कूपे स्टाइल गाड़ी में DeepSeek इंटीग्रेशन की सुविधा मिल सकती है। लीक के अनुसार, DeepSeek एआई मॉडल को इलेक्ट्रिक कार के नेविगेशन, ड्राइविंग और पार्किंग फीचर में जोड़ा जा सकता है। इसकी कीमत 50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। फिलहाल BYD ने इस संभावित खूबी पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। ऐसे में इसके लॉन्च का इंतजार करना होगा, तभी ऑफिशियल सूचना सामने आ सकती है।

Exit mobile version