Citroen Car Discount: भारतीय कार मार्केट में फ्रांस की कार मेकर सिट्रॉएन ने कई धमाकेदार कारों को उतारा है। कार निर्माता हर साल की तरह इस बार भी अपनी दमदार गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। Citroen Car Discount के तहत एक से बढ़कर एक गाड़ी को सस्ते में खरीदा जा सकता है। कार मेकर Citroen Basalt, Citroen C3, Citroen Aircross और Citroen eC3 Electric Car पर शानदार ईयर एंड ऑफर दे रही है।
Citroen Car Discount: Basalt पर ऑफर
फ्रांस की कार मेकर की Citroen Basalt एसयूवी पर 80000 रुपये तक की छूट का लाभ लिया जा सकता है। कूपे एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इस ऑफर के बाद इसका दाम कम हो जाएगा। इस कार में 6 एयरबैग्स के साथ 40 से अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। गाड़ी का लुक शानदार है और केबिन काफी स्पेसियश दिया गया है। गाड़ी चलाने में काफी आरामदायक अनुभव होता है।

Citroen Car Discount: C3 पर 1 लाख की छूट
अगर आप Citroen C3 कार खरीदते हैं तो इस पर 1 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत 6.16 लाख रुपये है। मगर छूट के बाद इसका 1 लाख रुपये कम हो सकता है। इस 5 सीटर कार में दमदार परफॉर्मेंस के साथ बढ़िया इंजन मिलता है। गाड़ी में आरामदायक केबिन के साथ कई सुविधाएं आती हैं।
Citroen Car Discount: Aircross पर 1.75 लाख का डिस्काउंट
नई Citroen Aircross पर 1.75 लाख का डिस्काउंट उपलब्ध है। इस गाड़ी की एक्सशोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। यह कार एक्सेलेंट राइड अनुभव देती है। गाड़ी का केबिन और परफॉर्मेंस शानदार है। कार की आखिरी सीट रॉ को हटाकर 511 लीटर का बूट स्पेस हो जाता है।
Citroen Car Discount: eC3 Electric Car पर बढ़िया ऑफर
अगर आप Citroen eC3 Electric Car को खरीदते हैं तो आपको 80000 रुपये तक का लाभ हो सकता है। इस कार का एक्सशोरूम दाम 11.99 लाख रुपये है। यह कार सिंगल चार्ज पर 320KM की रेंज देती है। कार को फंकी लुक और शानदार फीचर्स से लैस किया गया है।
Citroen Car Discount ईयर एंड ऑफर की डिटेल
मशहूर कार निर्माता सिट्रॉएन इन सभी कारों पर सीमित समय तक ही डिस्काउंट ऑफर देगी। कंपनी के मुताबिक, यह ईयर एंड ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक ही वैध रहेंगे। हालांकि, इनका फायदा लेने के लिए डीलर्स के पास स्टॉक भी होना चाहिए। वरना इसका लाभ नहीं मिलेगा।
डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है। DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।