Home ऑटो देसी SUV Bolero Neo ने की ताबड़तोड़ सेल, लुक और फीचर्स देखकर...

देसी SUV Bolero Neo ने की ताबड़तोड़ सेल, लुक और फीचर्स देखकर भूल जाएंगे Mahindra Scorpio!

0
Bolero Neo SUV

Bolero Neo SUV: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा इन दिनों अपनी आने वाली कारों की वजह से चर्चा में बनी हुई है। ऑटो सेक्टर में महिंद्रा की गाड़ियों को देखते ही उनकी मजबूती और दमदार इंजन की याद आ जाती है। ऐसे में महिंद्रा कंपनी ने एक खास जानकारी को साझा किया है। महिंद्रा ने बताया है कि बीते साल लॉन्च हुई बोलेरो नियो एसयूवी (Bolero Neo SUV) ने बिक्री के मामले में सबको पछाड़ दिया है।

महिंद्रा ने दी जानकारी

महिंद्रा ने बताया कि बोलेरो नियो एसयूवी बीते एक साल के अंदर सबसे अधिक बिकने वाली है। इस कार ने महिंद्रा की शान कहे जाने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो क  भी पीछे छोड़ दिया है। कंपनी के मुताबिक, बोलेरो नियो एसयूवी ने बीते वित्त वर्ष के दौरान बेहद ही दमदार सेल की है। इस कार की अब तक 14 लाख से अधिक यूनिट्स सेल हो चुकी है। आपको बता दें कि इस कार को साल 2021 में पेश किया गया था।

Bolero Neo SUV की खूबियों की बात करें तो इस गाड़ी को कंपनी ने ऑफ रोड के साथ बॉडी ऑन फ्रेम के साथ तैयार किया था। कंपनी का दावा है कि उसने इस कार को देश के युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया था, जो कि अपने रोजगार से जुड़े हैं या फिर नौकरीपेशा हैं। महिंद्रा ने इस कार में कई धांसू फीचर्स दिए हैं।

Bolero Neo SUV के फीचर्स

मॉडल Bolero Neo SUV
इंजन 1493 cc
ताकत 100bhp
टॉर्क 260nm
माइलेज 17KM
ट्रांसमिशन मैनुअल

 

Bolero Neo SUV में 7 से 8 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इस कार को 4 मॉडलों में बेचा जाता है। कंपनी इसमें 1.5 लीटर का डीजल 1493cc का इंजन देती है। इस कार की क्षमता के आधार पर इसमें 100bhp की ताकत और 260nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस गाड़ी में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। RWD ड्राइव के विकल्प के साथ इसमें 17KM के आसपास की माइलेज मिलती है।

इस कार के इंटीटियर की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। की लैस एंट्री, क्रूज कंट्रोल, एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इस कार में डबल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स असिस्ट, रियर पार्किगं सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस

Bolero Neo SUV की कीमत

कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.63 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 12.14 लाख रुपये एक्सशोरूम है। वहीं, इस कार ने अपनी ही कंपनी की कार Mahindra Scorpio को पीछे छोड़ दिया है। Mahindra Scorpio की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 16 लाख रुपये है। आपको बता दें कि बोलेरो नियो की सीधी टक्कर निसान मेग्नाइट, किआ सेल्टोस, मारुति ब्रेजा, किआ सोनेट, रेनॉल्ट किगर, टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से है।

Exit mobile version