Home ऑटो Electric Car Sales May 2025: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा को लगा...

Electric Car Sales May 2025: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा को लगा झटका, इस कंपनी की हुई बल्ले-बल्ले; सेल में हुआ 300 फीसदी से ज्यादा का इजाफा

Electric Car Sales May 2025: मई 2025 के दौरान इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स की सेल में गिरावट आई है। मगर देसी कार कंपनी की ईवी कारों की जमकर बिक्री हुई।

Electric Car Sales May 2025
Photo Credit: Google, Electric Car Sales May 2025

Electric Car Sales May 2025: इंडिया की इलेक्ट्रिक कार मार्केट काफी तेजी से विकास कर रही है। इस कड़ी में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई जैसी कंपनियां अपना योगदान दे रही हैं। जहां टाटा मोटर्स के पास इलेक्ट्रिक कारों का एक बड़ा पोर्टफोलियो है। वहीं, महिंद्रा ने हाल ही में अपनी 2 प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च किया है। ऐसे में मई 2025 की इलेक्ट्रिक कार की बिक्री की रिपोर्ट सामने आ गई है। मई 2025 में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स को झटका लगा है। वहीं, देसी कार मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा की बल्ले-बल्ले हो गई।

Electric Car Sales May 2025 में टाटा मोटर्स को लगा झटका

‘Hindustan’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2025 की इलेक्ट्रिक कार की बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स पहले स्थान पर काबिज है। मगर मई 2025 में लोगों ने टाटा की इलेक्ट्रिक कारों को कम खरीदा है। यही वजह है कि टाटा की ईवी कारों की बिक्री घटी है। टाटा ने मई 2025 के दौरान 4319 इलेक्ट्रिक वाहनों की सेल की। ऐसे में मई 2024 के मुकाबले टाटा ने 19 फीसदी कम इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की। मगर फिर भी इलेक्ट्रिक कार कैटेगरी में टाटा 35 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है। वहीं, एमजी मोटर्स इंडिया ने मई 2025 के दौरान 3732 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की। कंपनी को वार्षित आधार पर 147 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली।

मई 2025 की इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में चमकी महिंद्रा की तकदीर

रिपोर्ट के अनुसार, देसी कार मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Electric Car Sales May 2025 में धमाल मचा दिया। महिंद्रा ने मई 2025 के दौरान 2604 इलेक्ट्रिक कारों को बेचा। मई 2024 के मुकाबले महिंद्रा ने 338 फीसदी अधिक इलेक्ट्रिक कारों की सेल की। ऐसे में इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में महिंद्रा की कुल हिस्सेदारी 21 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इसके साथ ही महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। कार मेकर की सेल में इजाफे के पीछे Mahindra BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक कारों की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version