Electric Cycle: देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक कार, साइकिल और बाइक्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि, इन्हें खरीदने और बेचने वाले दोनों ही कीमत और फीचर्स पर काफी मेहनत कर रहे हैं।देश में इन दिनों कई सारी इलेक्ट्रिक कार, बाइक, स्कूटर और बाइक लॉन्च हो रही है। लेकिन इस बीच अचानक से Electric Cycle की मांग बढ़ गई है। अगर आप भी किसी सस्ते में अच्छी Electric Cycle की खोज में हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताने जा रहें। जिसके शानदार फीचर्स जानकर आप इसे तुरंत ही खरीद लेंगे। आज हम आपको FLX की Schwinn Stringray बाइक पर बेस्ड एक नई इलेक्ट्रिक साइकिल FLX Menace के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके फीचर्स ने लॉन्चिग से पहले ही काफई तहलका मचाया हुआ है।
FLX Menace Electric Cycle के शानदार फीचर्स
डिजाइन | स्वूपिंग फ्रेम, बनाना स्टाइल सीट और टॉल एप हैंगर हैंडलबार्स लगा है। |
मोटर | रियर हब मोटर |
सेफ्टी | एक बेल्ट ड्राइव सिस्टम |
ब्रेक | मगरा हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और रियर पिलियन पेग्स |
स्पीड | 45 किमी प्रति घंटे की स्पीड |
बैटरी | जानकारी उपलब्ध नहीं |
बुकिंग | 8,185 रुपये |
कीमत | 1,63,656 रुपये |
लॉन्च | 2023/ जून |
FLX Menace Electric Cycle बुकिंग और कीमत
धांसू फीचर्स के साथ आ रही FLX Menace Electric Cycle को गर्मियों के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस दौरान आपको इस खास इलेक्ट्रिक साइकिल से जुड़ी हुई कई सारी जानकारी मिल सकती है। इसके साथ ही इसके अन्य हाईटेक फीचर्स भी सामने आ सकते हैं। इस बीच खबर आ रही है कि, इस शानदार हाईटेक इलेक्ट्रिक साइकिल को आप 8,185 रुपये में बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: TVS iQube स्कूटर बना लोगों की पहली पसंद, बिक्री में 580% की हुई बढ़ोत्तरी
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत को लेकर ज्यादा खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत 1,63,656 रुपये हो सकती है। अगर आप किसी अच्छी और धांसू इलेक्ट्रिक साइकिल की तलआश में हैं तो FLX Menace Electric Cycle आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।