Hero Electric Bike 2025: हीरो मोटोकॉर्प अपनी कम्यूटर बाइक की वजह से देशभर में लोकप्रिय है। जब भी बाइक की माइलेज और परफॉर्मेंस की बात आती है, तो काफी लोग आंख बंद करके हीरो की मोटरसाइकिलों पर दांव लगाते हैं। ऐसे में लेटेस्ट लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो हीरो अपनी पॉपुलर कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में उतार सकती है। आगामी हीरो इलेक्ट्रक बाइक 2025 हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है।
Hero Electric Bike 2025 Launch Date
पिछले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हीरो इलेक्ट्रक बाइक 2025 को साल के आखिर तक लाया जा सकता है। रिपोर्ट्स पर भरोसा करें, तो हीरो इलेक्ट्रक बाइक 2025 की लॉन्च डेट दिसंबर 2025 हो सकती है।
Hero Electric Bike 2025 Price
वहीं, इंटरनेट पर काफी लीक खबरों में इस बात पर बल दिया जा रहा है कि हीरो इलेक्ट्रक बाइक 2025 की कीमत 1 लाख रुपये से कम रह सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो इलेक्ट्रक बाइक 2025 का संभावित एक्सशोरूम दाम 80000 रुपये के करीब रह सकता है।
हीरो इलेक्ट्रक बाइक 2025 में मिल सकते हैं कई धाकड़ फीचर्स
उधर, सोशल मीडिया पर कई खबरों में बताया गया है कि Hero Electric Bike 2025 में काफी हाईटेक स्पेक्स शामिल किए जा सकते हैं। इसमें 4 इंच की टीएफटी डिस्प्ले, स्मार्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ड्यूल डिस्क ब्रेक और एडवांस नेविगेशन के साथ सेफ्टी के लिए भी काफी नए फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं। इलेक्ट्रिक बाइक में ऑल एलईडी लाइटिंग, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और 18 इंच के अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं।
स्पेक्स | हीरो इलेक्ट्रक बाइक 2025 की लीक डिटेल्स |
बैटरी | 3kWh |
रेंज | 200KM से अधिक |
पावर | 8.7bhp |
टॉर्क | 10.3Nm |
टॉप स्पीड | 95KMPH |
हीरो इलेक्ट्रक बाइक 2025 में आ सकती है पावरफुल बैटरी और रेंज
वहीं, लेटेस्ट लीक की मानें, तो आगामी Hero Electric Bike 2025 में 3kWh की बैटरी दी जा सकती है। इसके साथ पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर आने की संभावना है। बाइक में सिंगल चार्ज पर 200KM से अधिक की रेंज मिलने की उम्मीद है। साथ ही क्विक चार्जिंग की सुविधा को भी जोड़ा जा सकता है। हालांकि, अभी तक हीरो मोटोकॉर्प ने इस संबंध में कुछ भी फाइनल नहीं किया है।