Home ऑटो Hero MotoCorp: बाइक प्रेमियों के बीच कायम है Hero Splendor का जलवा,...

Hero MotoCorp: बाइक प्रेमियों के बीच कायम है Hero Splendor का जलवा, धांसू माइलेज और दमदार खूबियों के दम पर बेच डाली 3 लाख से ज्यादा यूनिट्स

Hero MotoCorp: हीरो मोटोकॉर्प की दमदार बाइक Hero Splendor ने एक बार फिर लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाई है। मई में इस बाइक की जमकर बिक्री हुई और यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकिल बन गई।

Hero MotoCorp
Photo Credit: Hero MotoCorp, Hero MotoCorp

Hero MotoCorp: अगर दमदार माइलेज देने वाली बाइक का नाम जानना है, तो उसका नाम है Hero Splendor। जी हां, हीरो मोटोकॉर्प का सबसे धाकड़ दो पहिया वाहन हीरो स्प्लेंडर बाइक रही। ‘Rushlane’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2025 के दौरान हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ने ग्राहकों के बीच जमकर धमाल मचाया। मई 2025 में हीरो स्प्लेंडर बाइक की घरेलू बिक्री 310335 यूनिट्स की रही। वहीं, पिछले साल मई 2024 में हीरो स्प्लेंडर की 304663 ईकाइयों की सेल हुई थी। ऐसे में बाइक की बिक्री में 1.86 फीसदी की हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Hero MotoCorp की सेल में हुआ इजाफा

‘Rushlane’ की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प ने मई 2025 में कुल 488499 यूनिट्स की डोमेस्टिक बिक्री हासिल की है। बीते साल मई 2024 में 478408 यूनिट्स की सेल हुई थी। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प को सालाना आधार पर 2.11 प्रतिशत का सेल में इजाफा हुआ है। बता दें कि हीरो विडा 1 जुलाई 2025 को अपने 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाला है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दो पहिया सेक्टर में हीरो नंबर वन पर काबिज रहने के लिए बड़ी योजना बना रहा है।

हीरो मोटोकॉर्प की बेस्ट बाइक Hero Splendor में मिलती हैं तगड़ी टेक्नोलॉजी

फेमस टू व्हीलर कंपनी Hero MotoCorp को सेल में ऊपर ले जाने में हीरो स्प्लेंडर बाइक का काफी योगदान रहा है। हीरो स्प्लेंडर में i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इससे बाइक की फ्यूल एफिशियंसी बेहतर होती है। साथ ही एमिशन कम निकलता है। साथ ही इस बाइक में xSENS Fi टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इस तकनीक के जरिए इंटेलीजेंस सेंसर्स बाइक की पिक-अप और पावर में इजाफा करते हैं। ऐसे में राइडर्स को काफी बढ़िया राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। सेफ्टी के लिए बाइक में साइड स्टैंड इंडीकेटर का इस्तेमाल किया गया है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर
इंजन97.2cc
पावर10.05bhp
टॉर्क8.05nm
गियरबॉक्स4 स्पीड
माइलेज70KMPL

हीरो मोटोकॉर्प की हीरो स्प्लेंडर देती है दमदार माइलेज

अगर इंजन परफॉर्मेंस और माइलेज की बात करें, तो Hero MotoCorp की धांसू बाइक Hero Splendor 97.2cc के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। इसमें एयर कूल्ड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह 10.05bhp की ताकत और 8.05nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर एक बार फ्यूल टैंक फुल होने पर लगभग 70KMPL की माइलेज दे सकती है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 77176 रुपये दिल्ली रखी गई है।

Exit mobile version