Home ऑटो Hero MotoCorp Sales in October 2025: हीरो मोटोकॉर्प को त्योहारों का मिला...

Hero MotoCorp Sales in October 2025: हीरो मोटोकॉर्प को त्योहारों का मिला बंपर फायदा, एक महीने में बेचे सबसे अधिक विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero MotoCorp Sales in October 2025: हीरो मोटोकॉर्प की अक्टूबर 2025 में विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे अधिक बिक्री हुई। लोगों ने जमकर विडा को खरीदा।

Hero MotoCorp Sales in October 2025
Hero MotoCorp Sales in October 2025, Photo Credit: Google

Hero MotoCorp Sales in October 2025: अक्तूबर का महीना भारतीय वाहन बाजार के लिए नई खुशियां लेकर आया। फेस्टिव की भरमार होने की वजह से लोगों ने अच्छी संख्या में नए वाहन खरीदे। ऐसे में कारों से लेकर दो पहिया वाहनों की भी चौंकाने वाली बिक्री हुई। फेमस टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अक्तूबर के दौरान सबसे ज्यादा विडा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेल हासिल की। हीरो ने एक महीने के दौरान 15934 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेच डाला। ऐसे में लोगों ने विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर पर जमकर भरोसा जताया।

Hero MotoCorp Sales in October 2025 में मचाया तहलका

‘Autocar Professional’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अक्टूबर 2025 में इलेक्ट्रिक स्कूटर की अब तक की सबसे अधिक मंथली सेल दर्ज की है। कंपनी ने ग्राहकों को 15934 विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवर किए हैं, जो लगातार चौथे महीने 10000 यूनिट मंथली सेल के आंकड़े को पार कर गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2025 की बिक्री में पिछले साल अक्टूबर 2024 के मुकाबले 117 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर 2024 में 7355 यूनिट्स को बेचा था। हीरो ने जुलाई में वीएक्स2 मॉडल लॉन्च किया था, जिससे जुलाई से अक्टूबर 2025 में कुल 52679 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो इस साल जनवरी से अक्टूबर तक के बीच 86084 विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कुल 10 महीने की बिक्री का 61 प्रतिशत है।

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेल में बजाज ऑटो ने मारी बाजी

हालांकि, अक्तूबर 2025 के दौरान इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेल के मामले में बजाज ऑटो सबसे ऊपर रहा और अक्तूबर में 31168 यूनिट्स की बिक्री की। इसके बाद टीवीएस 29484 स्कूटर बेचकर दूसरे स्थान पर रहा। फिर एथर एनर्जी ने 28061 स्कूटर की सेल करके तीसरा नंबर हासिल किया। ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री 16034 यूनिट्स रही और चौथा स्थान मिला। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प 15934 यूनिट्स की सेल के साथ इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहा।

Exit mobile version