Home ऑटो Hero Splendor: धनतेरस और दिवाली से पहले कंपनी दे रही हजारों रुपये...

Hero Splendor: धनतेरस और दिवाली से पहले कंपनी दे रही हजारों रुपये की सेविंग वाला ऑफर, माइलेज की किंग बाइक पर जल्द उठाएं फायदा; जानें खूबियां

Hero Splendor: इस दिवाली से पहले टू व्हीलर कंपनी हीरो अपनी दमदार बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस पर हजारों रुपये का खास ऑफर प्रदान कर रही है। इस मोटरसाइकिल में धाकड़ माइलेज के साथ कई सारी खूबियां मिलती हैं।

Hero Splendor, Photo Credit: Hero MotoCorp

Hero Splendor: एक तो धनतेरस और दिवाली का अवसर और ऊपर से बाइक पर तगड़ा छूट ऑफर, जी हां, यह कोई फर्जी डील नहीं, बल्कि लोकप्रिय दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का आधकारिक ऑफर है। टू व्हीलर कंपनी की बेस्ट कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस अपनी धाकड़ माइलेज के लिए काफी मशहूर है। मगर इसके अन्य टेक्नोलॉजी और खूबियां भी काफी आकर्षक हैं। इस फेस्टिव सीजन में हीरो इस दमदार कम्यूटर मोटरसाइकिल पर हजारों रुपये की सेविंग करने का गोल्डन मौका दे रही है।

फेस्टिव सीजन में Hero Splendor की धांसू बाइक पर कंपनी ने खोला ऑफर का पिटारा

पॉपुलर दो पहिया वाहन कंपनी हीरो इस धाकड़ मोटरसाइकिल पर 3200 रुपये का कॉरपोरेट और सरकारी कर्मचारियों के लिए खास कॉरपोरेट ऑफर दे रही है। इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि जीएसटी में कमी आने के बाद अब स्प्लेंडर प्लस बाइक पर 15000 रुपये तक का लाभ मिल सकता है। ऐसे में अब बाइक का नया एक्सशोरूम प्राइस 73902 रुपये दिल्ली हो गया है। हालांकि, यह कॉरपोरेट ऑफर लिमिटेड टाइम तक वैध है।

Photo Credit: Hero MotoCorp

हीरो स्प्लेंडर प्लस की माइलेज कर सकती है दीवाना

जब भी कोई नई बाइक लेता है, तो सबसे पहले उसकी माइलेज की जानकारी जुटाता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक में लगभग 61KMPL की माइलेज मिल सकती है। कंपनी ने इसमें 97.2cc का बीएस-6 इंजन सिंगल सिलेंडर के साथ दिया है। यह 7.91bhp की ताकत और 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। मोटरसाइकिल में 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर प्लस
इंजन97.2cc
पावर7.91bhp
टॉर्क8.05Nm
गियरबॉक्स4 स्पीड मैन्युअल
माइलेज61KMPL

बाइक की इन खूबियों को नहीं कर सकते नजरअंदाज

वहीं, हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के फीचर्स की बात करें, तो इसमें एनॉलॉग मीटर, आई3 एस तकनीक मिलती है, जो बाइक की फ्यूल एफिशियंसी बढ़ाने का काम करती है। साथ ही एक्ससेंस तकनीक मोटरसाइकिल की पिकअप और ब्रेकिंग पावर काफी बेहतर कर सकती है। कंपनी ने सेफ्टी के लिए साइड स्टैंड इंडीकेटर दिया है।

Exit mobile version