Home ऑटो Hero Splendor: रोजाना ऑफिस आने-जाने वालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है हीरो...

Hero Splendor: रोजाना ऑफिस आने-जाने वालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन है हीरो की यह बाइक! माइलेज जानकर खरीदने पर हो सकते हैं मजबूर

Hero Splendor: हीरो स्प्लेंडर का धांसू मॉडल रोजाना ऑफिस आने-जाने वालों के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसमें कई सारे फीचर्स के साथ बढ़िया माइलेज मिल सकती है।

0
Hero Splendor
Photo Credit: Hero MotoCorp, Hero Splendor

Hero Splendor: क्या आप रोजाना ऑफिस आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं, मगर वह अच्छा माइलेज नहीं देती है। अगर हां, तो आपको एक बार इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक हीरो मोटोकॉर्प की काफी प्रचलित बाइक है। हीरो स्प्लेंडर प्लस को बेहद ही सिंपल स्टाइल के साथ उतारा गया था। इस बाइक बाइक में काफी मिनिमिलिस्टक लुक देखने को मिलता है। यही वजह है कि काफी लोग इसे पसंद करते हैं। इसके अलावा इसके फीचर्स भी राइडर्स को आकर्षित करते हैं।

हीरो स्प्लेंडर प्लस में मिलते हैं ये धाकड़ फीचर्स

बाइक मेकर ने Hero Splendor Plus में i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस बाइक की सीट्स काफी आरामदायक तरीके से सेट की गई हैं। लंबा सीट सेटअप राइडर को लंबी दूरी की यात्रा में सुगमता प्रदान करता है। इसके साथ ही एक्ससेंस तकनीक बाइक की फ्यूल एफिशियंसी को बेहतर बनाने का काम करती है। बता दें कि हीरो ने इसमें साइड स्टैंड इंडीकेटर की सुविधा को भी जोड़ा है। इस वजह से राइडर की सेफ्टी सुनिश्चित होती है। हीरो इस बाइक के टायरों को ट्यूबलेस टेक्नोलॉजी के साथ लाती है। ऐसे में ड्राइविंग के दौरान अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस देखने को मिलता है।

Hero Splendor Plus Mileage

अगर हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक के पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 97.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। हीरो ने इस बाइक में BS6 इंजन का यूज किया है। इसमें 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम मिलता है। ‘Bikewale’ के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्लस की माइलेज 61KMPL रह सकती है। बाइक के दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक दिया गया है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर प्लस
इंजन97.2cc
पावर7.91bhp
टॉर्क8.05Nm
गियरबॉक्स4 स्पीड
माइलेज61KMPL

Hero Splendor Plus Price

वहीं, अगर हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत की बात करें, तो इसका दाम 77176 रुपये से लेकर 80176 रुपये तक एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है। इस बाइक का मुकाबला Honda Shine 100 और TVS Radeon के साथ होता है।

Exit mobile version