Home ऑटो Hero Splendor Plus: कम्यूटर सेगमेंट की किंग बाइक में मिलती है धाकड़...

Hero Splendor Plus: कम्यूटर सेगमेंट की किंग बाइक में मिलती है धाकड़ माइलेज! i3S टेक्नोलॉजी समेत ये खूबियां बना सकती हैं दीवाना

Hero Splendor Plus: कम्यूटर सेगमेंट की किंग बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस में धाकड़ माइलेज मिलती है। इसमें i3S टेक्नोलॉजी के साथ कई खूबियां आपको दीवाना बना सकती हैं।

0
Hero Splendor Plus
Photo Credit: Hero MotoCorp

Hero Splendor Plus: अगर आप रोजाना के लिए किसी बाइक को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हीरो स्प्लेंडर प्लस पर आंख बंद करके दांव लगा सकते हैं। हीरो की इस बाइक को कम्यूटर सेगमेंट का किंग माना जाता है। इस मोटरसाइकिल में दमदार स्टाइल देखने को मिलता है। हीरो की यह बाइक 4 वेरिएंट में आती है।

इसमें DRUM BRAKE, I3S DRUM BRAKE, I3S DRUM BRAKE BLACK & ACCENT और I3S MATT AXIS GREY शामिल है। इतना ही नहीं, बाइक कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर दावा किया है कि यह बाइक दुनिया की नंबर एक बाइक है। Hero Splendor Plus Price 77176 रुपये से शुरू होती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत कम्यूटर सेगमेंट की अन्य मोटरसाइकिलों को कड़ी टक्कर देती है।

Hero Splendor Plus में मिलती है धांसू माइलेज!

नई बाइक खरीदने से पहले अधिकतर लोग उसकी माइलेज की डिटेल जानना चाहते हैं। ऐसे में ‘Bikewale’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक एक लीटर में 65 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज प्रदान कर सकती है। इसके साथ ही बाइक में कई धांसू फीचर्स शामिल किए गए हैं। हीरो ने इसमें i3S टेक्नोलॉजी दी है, जो कि बाइक की फ्यूल एफिशियंसी बेहतर करती है।

बाइक में इंटीग्रेटिड ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही लंबी राइडिंग के लिए काफी आरामदायक सीट की सुविधा मिलती है। बाइक का साइड स्टैंड इंडीकेटर राइडर की सेफ्टी का ध्यान रखता है। कंपनी ने इसमें एडवांस तकनीक के साथ इंटेलीजेंस सेंसर का भी इस्तेमाल किया है। Hero Splendor Plus Price 80 हजार रुपये से कम रखा गया है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत किसी को भी लुभा सकती है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर प्लस
इंजन97.2cc
पावर7.91bhp
टॉर्क8.05Nm
ट्रांसमिशन4 स्पीड
माइलेज65KMPL

हीरो स्प्लेंडर प्लस को खास बनाता है दमदार पावरट्रेन

फेमस टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Splendor Plus बाइक में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया है। इसमें BS6 तकनीक का सपोर्ट दिया गया है। यह इंजन 7.91bhp की ताकत और 8.05Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक और 4 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है।

इसके फ्रंट व्हील में टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में स्वींगआर्म 5 एडजेस्टेबल सस्पेंशन शामिल किया गया है। बाइक में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। Hero Splendor Plus Price 79926 रुपये तक जाती है। हीरो स्प्लेंडर प्लस की कीमत इसे खरीदने पर मजबूर कर सकती है।

Exit mobile version