Home ऑटो Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: सिर्फ माइलेज ही नहीं, बल्कि...

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: सिर्फ माइलेज ही नहीं, बल्कि स्टाइलिंग और कंफर्ट में कौन सी बाइक है नंबर-1, आसानी से समझें दोनों में अंतर

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: हीरो स्प्लेंडर प्लस बनाम होंडा शाइन 100 बाइक में से किस बाइक में बढ़िया माइलेज के साथ-साथ आरामदायक सुविधाएं देखने को मिलती हैं। यहां जानिए दोनों में से किसे चुनना बेहतर विकल्प।

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100
Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100, Photo Credit: Google

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100: अगले महीने से देशभर में शादियों का मौसम शुरू हो जाएगा। ऐसे में बहुत सारे लोग नया वाहन खरीद सकते हैं। काफी लोग दमदार माइलेज वाली बाइक खरीदने की सोचते हैं, ताकि डेली के सभी कार्य आसानी से हो सके। आज हम यहां पर हीरो स्प्लेंडर प्लस बनाम होंडा शाइन 100 में से कौन सी मोटरसाइकिल माइलेज के साथ कमाल की खूबियों से लैस है, इसका जवाब जानेंगे। ऐसे में आपको इस खबर से मदद मिल सकती है।

Hero Splendor Plus Vs Honda Shine 100 के प्राइस में अंतर

टू व्हीलर कंपनी हीरो के मुताबिक, हीरो स्प्लेंडर प्लस का दाम 73902 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है। वहीं, होंडा वाहन कंपनी के अनुसार, होंडा शाइन 100 बाइक का एक्सशोरूम प्राइस 63190 रुपये दिल्ली तय किया गया है। इस तरह से दोनों बाइक की कीमतों में लगभग 10000 रुपये का अंतर है।

हीरो स्प्लेंडर प्लस में मिलती है धांसू माइलेज के साथ खास खूबियां

अगर, हीरो स्प्लेंडर प्लस की बात करें, तो इस पॉपुलर कम्यूटर बाइक में काफी स्टैंडर्ड और सिंपल स्टाइल देखने को मिलता है। हीरो ने इसमें 4 वेरिएंट दिए हैं, इसमें ड्रम ब्रेक OBD2B, आई3एस OBD2B, स्पेशल एडिशन OBD2B और 125 मिलियन एडिशन मॉडल शामिल हैं। इस मोटरसाइकिल में एलईडी यूनिट्स के साथ एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, एलईडी डीआरएलएस और अलॉय व्हील्स की सुविधा मिलती है। साथ ही राइडर को आरामदायक सफर का साथ मिले, इसके लिए पिलियन सीट्स दी गई है।

बाइक में एनॉलॉग मीटर, आई3एस टेक्नोलॉजी, साइड स्टैंड इंडीकेटर, इंटीग्रेटिड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्यूबलेस टायर दिए हैं। वहीं, बाइक में 97.2cc का बीएस-6 इंजन दिया गया है। यह 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मोटरसाइकिल लगभग 61KMPL की माइलेज प्रदान कर सकती है।

होंडा शाइन 100 भी देती है राइडर को फुल सेफ्टी

उधर, होंडा शाइन 100 मोटरसाइकिल की बात करें, तो इसमें अपीलिंग फ्रंट काउल, स्टाइलिश ग्राफिक्स के साथ आकर्षक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। टू व्हीलर कंपनी होंडा ने इस बाइक को 2 वेरिएंट के साथ उतारा है। कंपनी ने इसमें हेलोजीन हेडलाइट, टियर ड्रॉप शेप में फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट के साथ ग्रैब रेल्स और सेंटर सेट फुटपेजिस मिलता है। इस बाइक में छोटे टर्निंग रेडियस देखने को मिलता है।

साथ ही सुरक्षा के लिए डूरैबल डायमंड फ्रेम, साइड स्टैंड इंजन इन्हीबिटर और स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडीकेटर और चेक इंजन लाइट की सुविधा दी गई है। वहीं, इस बाइक में 98.98cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मोटरसाइकिल लगभग 65kmpl की माइलेज दे सकती है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर प्लसहोंडा शाइन 100
इंजन97.2cc 98.98cc
पावर7.91bhp7.28bhp
टॉर्क8.05Nm8.05Nm
गियरबॉक्स4 स्पीड मैन्युअल4 स्पीड मैन्युअल
माइलेज61KMPL 65KMPL

किस बाइक का चयन करना रहेगा सही?

आखिर में, हीरो स्प्लेंडर प्लस बनाम होंडा शाइन 100 में से किसी एक बाइक को चुनना थोड़ा कठिन साबित होता है। हीरो और होंडा की इन दोनों बाइक्स में कमाल की खूबियां दी गई हैं। साथ ही दोनों की माइलेज भी समान रहती है। ऐसे में आप अपनी पसंद और अपने बजट के हिसाब से किसी भी मोटरसाइकिल का चुनाव कर सकते हैं।

Exit mobile version