Home ऑटो Hero Splendor Pro Electric: मचेगा गदर! Ola और Honda की दिक्कतें बढ़ाएगी...

Hero Splendor Pro Electric: मचेगा गदर! Ola और Honda की दिक्कतें बढ़ाएगी हीरो की इलेक्ट्रिक बाइक; क्या साबित होगी गेमचेंजर?

Hero Splendor Pro Electric: अपकमिंग हीरो स्प्लेंडर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक में धाकड़ रेंज के साथ कई हैरान करने वाली खूबियां देखने को मिल सकती है। इसकी संभावित कीमत और लॉन्च डेट का लीक रिपोर्ट्स में खुलासा हो गया है।

Hero Splendor Pro Electric
Photo Credit: Google, Hero Splendor Pro Electric की संभावित फोटो

Hero Splendor Pro Electric: नामी दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में उतरने की तैयारियां कर रही है। इस संबंध में इंटरनेट पर कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। फ्यूल मोटरसाइकिलों की धूम के बाद हीरो मोटोकॉर्प आने वाले कुछ टाइम में अपनी फेमस बाइक स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक अवतार में उतार सकती है। कई ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग हीरो स्प्लेंडर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक ओला इलेक्ट्रिक, होंडा और बजाज जैसी दिग्गज टू व्हीलर कंपनियों की परेशानी बढ़ा सकती है।

Hero Splendor Electric Bike Launch Date

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में दावा किया गया है कि हीरो स्प्लेंडर प्रो इलेक्ट्रिक की लॉन्च डेट साल 2027 के मिड में हो सकती है। वहीं, कई अन्य लीक्स की मानें, तो आगामी हीरो स्प्लेंडर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक अगले साल की शुरुआत में दस्तक दे सकती है।

Hero Splendor Pro Electric Price

इंटरनेट पर कई भिन्न-भिन्न लीक्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि हीरो स्प्लेंडर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक अफोर्डेबल प्राइस में आ सकती है। ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स पर यकीन करें, तो हीरो स्प्लेंडर प्रो इलेक्ट्रिक की कीमत 1 लाख रुपये के करीब रहने की आशंका है।

हीरो स्प्लेंडर प्रो इलेक्ट्रिक में मिल सकता है आकर्षक डिजाइन

कई लीक रेंडर्स के मुताबिक, अपकमिंग Hero Splendor Pro Electric बाइक का डिजाइन अब तक का सबसे लुभावना लुक होगा। दो पहिया वाहन कंपनी हीरो अपनी आगामी इलेक्ट्रिक बाइक को यूथ ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार कर सकती है। बाइक में एग्रेसिव और बोल्ड डिजाइन के साथ धांसू ग्राफिक्स से सजाया जा सकता है।

स्पेक्सहीरो स्प्लेंडर प्रो इलेक्ट्रिक की लीक डिटेल्स
बैटरी6kWh
रेंज180KM
टॉप स्पीड90KMPH
गियरबॉक्सऑटोमैटिक

हीरो स्प्लेंडर प्रो इलेक्ट्रिक में मिल सकती है धाकड़ रेंज

वहीं, कई अन्य लीक्स में दावा किया गया है कि आगामी Hero Splendor Pro Electric बाइक में 6kWh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी सिंगल चार्ज पर 180KM की रेंज प्रदान कर सकती है। इसकी टॉप स्पीड 90KMPH रह सकती है। हीरो स्प्लेंडर प्रो इलेक्ट्रिक बाइक में फास्ट चार्जिंग की सुविधा को भी शामिल करने की संभावना है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस समेत कई दमदार खूबियां देखने को मिल सकती है। हालांकि, अभी तक हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से इस संबंध में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है।

Exit mobile version