Home ऑटो Hero Splendor: हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस कम्यूटर बाइक देती है दमदार माइलेज,...

Hero Splendor: हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस कम्यूटर बाइक देती है दमदार माइलेज, राइडर की सेफ्टी और कंफर्ट के लिए मिलते हैं खास फीचर्स

Hero Splendor: हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक कम्यूटर बाइक सेगमेंट में काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इसमें दमदार माइलेज के साथ राइडर की सेफ्टी के लिए कई फीचर्स मिलते हैं।

Hero Splendor
Hero Splendor, Photo Credit: Hero MotoCorp

Hero Splendor: 2025 में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक हीरो स्प्लेंडर के साथ सैंकड़ों लोगों को दीवाना बनाया। ऐसे में अब माना जा रहा है कि नए साल यानी 2026 में भी यह सिलसिला जारी रह सकता है। हीरो स्प्लेंडर का नाम सुनते ही सबसे पहले धांसू माइलेज का संकेत मिलता है। ऐसे में अगर आप इस साल एक आलीशान माइलेज वाली मोटरसाइकिल तलाश रहे हैं, तो हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक एक अद्भूत विकल्प साबित हो सकती है। दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इसमें दमदार सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है।

Hero Super Splendor Xtec का प्राइस

टू व्हीलर कंपनी ने हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक का प्राइस 81998 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली रखा गया है। यह दाम ड्रम ब्रेक ओबीडी28 वेरिएंट का निश्चित किया गया है। वहीं, इसके डिस्क ब्रेक ओबीडी28 वेरिएंट की कीमत 85594 रुपये एक्सशोरूम दिल्ली तय किया गया है।

हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक में मिलता है लुभावना डिजाइन और फीचर्स

उधर, हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक मोटरसाइकिल के डिजाइन की बात करें,तो इसमें एलईडी हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, सिंगल पीस ग्रैबरेल, क्रोम हीट शील्ड, साइड स्लंग एगजॉस्ट और टर्न इंडीकेटर मिलते हैं। दो पहिया वाहन निर्माता ने इसमें स्टार्ट-स्टॉप बटन को जोड़ा गया है। साथ ही यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और डिजिटल डिस्प्ले दी गई है, जिसमें ट्रिप मीटर, माइलेज की रियल टाइम जानकारी, फ्यूल इकोनॉमी, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और एसएमएस की सुविधा दी गई है।

वहीं, मोटरसाइकिल में सिंगल पीस सीट, आई3एस तकनीक दी गई है, जिससे बाइक बेहतर फ्य़ूल एफिशियंसी प्रदान करती है। कंपनी ने सेफ्टी के लिए मोटरसाइकिल में साइड स्टैंड इंजन कटऑफ के फीचर को जोड़ा गया है, जो राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखता है। इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

स्पेक्सहीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक
इंजन124.7cc
पावर10.7bhp
टॉर्क10.6Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड
माइलेज68kmpl

मोटरसाइकिल का धांसू इंजन देता है दमदार माइलेज

वहीं, हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें, तो इसमें 124.7cc का इंजन जोड़ा गया है। इसका इंजन 10.7bhp की ताकत और 10.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स जोड़ा गया है। बाइक के आगे वाले पहिए पर टेलीस्कोपिक और रियर व्हील पर 5 स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन रियर स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बाइक 68kmpl की माइलेज प्रदान कर सकता है। हीरो की इस मोटरसाइकिल का मुकाबला टीवीएस रेडर 125 और होंडा एसपी 125 जैसी बाइक्स के साथ होता है।

Exit mobile version