Hero Super Splendor: 125cc बाइक कैटेगरी में आपको कई सारे ऑप्शन्स मिल जाएंगे। मगर इस सेगमेंट में अभी भी हीरो मोटोकॉर्प का अच्छा-खासा दबदबा देखने को मिलता है। इसी कड़ी में हीरो सुपर स्प्लेंडर कम्यूटर बाइक का नाम जरूर आता है। हीरो सुपर स्प्लेंडर को खरीदने के कई सारे कारण हो सकते हैं। हीरो मोटोकॉर्प ने इस जानदार बाइक में कमाल का डिजाइन, दमदार इंजन, यूएसबी चार्जर, डिजिटल एनालॉग मीटर, आरामदायक सीट, साइड स्टैंड कटऑफ और आलीशान ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिलती है। इस मोटरसाइकिल को 2000 रुपये से कम में घर लाया जा सकता है। नीचे जानिए क्या है पूरी कहानी।
Hero Super Splendor को 2000 रुपये से कम में लाएं घर
‘Bikewale’ के मुताबिक, हीरो सुपर स्प्लेंडर एक लीटर पेट्रोल में 60 से 70KMPL की माइलेज दे सकती है। ऐसे में अगर आप इस दमदार बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो आपको महीने में 2000 रुपये से कम का भुगतान करना होगा। जी हां, हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक को खरीदने के लिए 80000 रुपये का लोन लेते हैं, तो उस पर 8 फीसदी का सालाना ब्याज देना होगा। इस हिसाब से आपको 4 साल तक हर महीने 1953 रुपये की EMI देनी होगी। इसकी एक्सशोरूम कीमत 80848 रुपये से लेकर 84748 रुपये दिल्ली है।

स्पेक्स | हीरो सुपर स्प्लेंडर |
इंजन | 124.7cc |
पावर | 10.73bhp |
टॉर्क | 10.6Nm |
टॉप स्पीड | 90KMPH |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड |
माइलेज | 60 से 70KMPL |
हीरो सुपर स्प्लेंडर में मिलता है पावरफुल एयर कूल्ड इंजन
अगर आप कम्यूटर बाइक यानी रोजाना इस्तेमाल के लिए किसी धाकड़ विकल्प को तलाश रहे हैं, तो Hero Super Splendor पर आप फिदा हो सकते हैं। यह बाइक 2 वेरिएंट DISC BRAKE और DRUM BRAKE में आती है। हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक को 5 कलर ऑप्शन BLACK-SILVER ST, METALLIC NEXUS BLUE, CANDY BLAZING RED, BLACK-SPORTS RED और BLACK AND ACCENT में लाती है।
इसके साइड बॉडी पर दमदार ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं। इस वजह से इसका स्टाइल काफी यूनिक और लुभावना हो जाता है। इस बाइक में 124.7cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 10.73bhp की ताकत और 10.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसकी टॉप स्पीड 90KMPH तक की हो सकती है। इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।