Home ऑटो Hero Splendor के इस धाकड़ वेरिएंट में मिलता है 69KMPL का माइलेज,...

Hero Splendor के इस धाकड़ वेरिएंट में मिलता है 69KMPL का माइलेज, Auto Sail टेक्नोलॉजी ट्रैफिक जाम में देती है स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस

Hero Splendor: हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक 69KMPL का माइलेज देती है। इसमें Auto Sail टेक्नोलॉजी ट्रैफिक जाम में स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस देती है।

0
Photo Credit: Hero MotoCorp, Hero Super Splendor Xtec

Hero Splendor: आप हर दिन बाइक से सफर करते हैं और रास्ते में ट्रैफिक जाम मिलता है। ऐसे में जितनी देर बाइक जाम में फंसी रहेगी, उतनी देर ही मोटरसाइकिल ज्यादा फ्यूल की खपत करेगी। साथ ही राइडर को कई तरह की परेशानी होती है। मगर हीरो मोटोकॉर्प की धांसू कम्यूटर बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक काफी हाईटेक टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इतना ही नहीं, बाइक मेकर ने आधिकारिक तौर पर दावा किया है कि हीरो स्प्लेंडर की इस कमाल की मोटरसाइकिल में जानदार माइलेज मिलती है। हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, यह बाइक एक लीटर फ्यूल में 69KMPL का माइलेज देती है।

Hero Splendor के इस मॉडल को स्पेशल बनाती है Auto Sail टेक्नोलॉजी

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि इंडिया में कम्यूटर बाइक यानी 125cc के भीतर आने वाली मोटरसाइकिलों के बीच काफी तगड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है। मगर इस सूची में हीरो स्प्लेंडर का धाकड़ वेरिएंट हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक खुद को सबसे से अलग करता है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस दमदार बाइक में Auto Sail टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस तकनीक की वजह से बाइर राइडर को ट्रैफिक वाले रास्तों पर बार-बार क्लच और गियर शिफ्ट की जरूरतों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही बाइक राइडर जाम के दौरान भी बाइक को धीमी गति के साथ स्मूद राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। ऐसे में सिटी राइडिंग काफी सुगम हो जाती है।

Photo Credit: Hero MotoCorp
Photo Credit: Hero MotoCorp
स्पेक्सहीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक
इंजन124.7cc
पावर10.72bhp
टॉर्क10.6nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज69KMPL

हीरो स्प्लेंडर के इस वेरिएंट में मिलती है दमदार फ्यूल एफिशियंसी

बाइक मेकर ने Hero Splendor के जानदार वेरिएंट हीरो सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक में कई अन्य धाकड़ खूबियों को शामिल किया है। इसमें फुल डिजिटल मीटर, व्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और SMS अलर्ट, यूएसबी चार्जर, iS3 टेक्नोलॉजी दी है। iS3 टेक्नोलॉजी बाइक की फ्यूल एफिशियंसी को बेहतर करने का काम करती है। साथ में लंबी दूरी की यात्रा के लिए आरामदायक सीट्स दी गई हैं। हीरो के मुताबिक, यह बाइक 124.7cc के एयर कूल्ड इंजन के साथ आती है। यह 10.72bhp की ताकत और 10.6nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है। फ्रंट में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम का यूज किया गया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 88128 से लेकर 90028 रुपये दिल्ली तक जाती है।

Exit mobile version