Home ऑटो Ola S1 Pro की नाक में दम करता है Hero Vida V1...

Ola S1 Pro की नाक में दम करता है Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर! सिंगल चार्ज में देता है 165 किलोमीटर की रेंज

0
Hero Vida V1 Pro
Hero Vida V1 Pro

Hero Vida V1 Pro: आज के समय में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का काफी चलन है। लोगों का रुझान भी काफी हद तक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तरफ देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आज हम आपको एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 Pro के बारे में बताने जा रहे हैं। कंपनी ने Hero Vida V1 सीरीज में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं। इनमें एक Hero Vida V1 Plus है तो दूसरा Hero Vida V1 Pro है। यहां हम Hero Vida V1 Pro के बारे में बात करने जा रहे हैं जो हीरो के बेहतरीन वाहनों में शुमार है।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

Hero Vida V1 Pro Specifications

Brand Hero
Model Hero Vida V1 Pro
Battery Capacity 3.94 kWh
Range per Single Charge 165 km per Single Charge
Top Speed 80 kmph
Charging Time 0 to 80 percent charge in 5 Hours 50 Minutes (Fast Charging Time – 0 to 80 percent charge in 65 Minutes)
Motor Power 6000 Watt
Motor Type PMSM
Front Brake Disc
Rear Drum
Continuous Power 3.9 kW
Max Torque 25 Nm
Motor IP Rating IP68
Underseat Storage 26 Liters
Braking Type Combi Brake System

मिलते हैं ये फीचर्स?

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल रहे फीचर्स की बात की जाए तो बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाइल ऐप, चार्जिंग स्टेशन लोकेटर, 7 इंच की TFT, टचस्क्रीन डिस्प्ले, पार्किंग असिस्टेंट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, इमरजेंसी अलर्ट, 4 राइडिंग मोड्स, ट्रैक माय बाइक, टू-वे थ्रोटल, लो बैटरी इंडिकेटर, अलॉय व्हील्स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें IP67 रेसिस्टेंस बैटरी दी गई है जो वॉटर प्रूफ है।

क्या है कीमत?

अगर हीरो विडा वी1 की कीमतों की बात करें तो बता दें कि इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.39 लाख रुपए है। इसकी कीमत दिल्ली में ऑन-रोड आते हुए लगभग 1 लाख 44 हजार 754 रुपए हो जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 3 साल और 30000 किलोमीटर तक की वॉरंटी दी जा रही है।

Also Read: Longest Train of India: शेषनाग से भी बड़ी है यह ट्रेन, चलाने के लिए लगते हैं 6 इंजन…जानें इनसे जुड़े रोचक तथ्य

Exit mobile version