Home ऑटो Hero Vida VX2 Electric Scooter को 15K रुपये सस्ते में खरीदने का...

Hero Vida VX2 Electric Scooter को 15K रुपये सस्ते में खरीदने का धांसू ऑफर, बेडरूम में भी चार्ज कर सकते हैं 142KM की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Hero Vida VX2 Electric Scooter: हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 15K रुपये सस्ते में खरीदने का धांसू ऑफर मिल रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेडरूम में भी चार्ज कर सकते हैं। यह 142KM की IDC रेंज दे सकता है।

Photo Credit: Google, Hero Vida VX2 Electric Scooter

Hero Vida VX2 Electric Scooter: अगर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वाले हैं, तो जरा रुकिए। हीरो विडा टू व्हीलर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वीएक्स2 को खरीदने का सुनहरा मौका है। दरअसल, दो पहिया इलेक्ट्रिक कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम को 15000 रुपये तक घटा दिया है। ऐसे में किफाएती इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्राइस और कम हो गया है। इस मानसून में आपके पास हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर लाने का बढ़िया चांस है।

Hero Vida VX2 Electric Scooter Price

दो पहिया वाहन निर्माता के मुताबिक, BaaS प्लान के तहत हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 44990 रुपये हो गई है। इसके एंट्री लेवल गो वेरिएंट का दाम 59490 रुपये था। मगर अब नई कीमत के साथ इसके लिए 15000 रुपये कम चुकाने होंगे। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह ऑफर कब तक जारी रहेगा।

Photo Credit: Hero Vida

Hero Vida VX2 Electric Scooter Range

आपको बता दें कि हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 वेरिएंट में आता है। इसमें ‘गो’ और ‘प्लस’ वेरिएंट को उतारा गया है। इसका गो वेरिएंट सिंगल 2.2kWh रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आता है। वहीं, प्लस वेरिएंट ड्यूल रिमूवेबल 3.4kWh बैटरी पैक के साथ आता है। गो वेरिएंट एक बार में फुल चार्ज होने पर 92KM की रेंज देता है, जबकि प्लस वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 142KM की रेंज देती है। हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज IDC यानी इंडियन ड्राइविंग कंडीशन के हिसाब से बताई गई है।

हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को आसानी से करें चार्ज

दो पहिया वाहन कंपनी हीरो विडा के मुताबिक, Hero Vida VX2 Electric Scooter की बैटरी को निकालकर आसानी से बैडरुम, लिविंग रुम, कैफे, ऑफिस और कई अन्य जगहों पर भी इन्हें फुल चार्ज कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, इसके लिए 3600 से अधिक चार्जिंग प्वॉइंट्स तैयार किए गए हैं।

स्पेक्सहीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी2.2kWh-3.4kWh
रेंज92KM-142KM
टॉप स्पीड80KMPH
चार्जिंगक्विक चार्जिंग
एक्सेलेरेशन3.1 सेकेंड में 0 से 40KM की रफ्तार

हीरो विडा वीएक्स2 इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है दमदार टॉप स्पीड

टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मेकर के मुताबिक, Hero Vida VX2 Electric Scooter को लाइट सिग्नेचर और सॉलिड डिजाइन के साथ उतारा गया है। इसकी टॉप स्पीड 80KMPH की है। यह 3.1 सेकेंड में 0 से 40KM की रफ्तार पकड़ लेता है। कंपनी ने इसमें रिवर्स पार्किंग और दोनों व्हील्स पर ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

Exit mobile version