Home ऑटो Hero Xpulse 200 4V: दिवाली पर 10000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के...

Hero Xpulse 200 4V: दिवाली पर 10000 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ घर लाएं धांसू बाइक, माइलेज के साथ स्मार्ट खूबियों पर हो जाएंगे फिदा; जानें डिटेल

Hero Xpulse 200 4V: इस फेस्टिव सीजन के दौरान हीरो की धाकड़ बाइक पर 10000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस मोटरसाइकिल में दमदार माइलेज के साथ कई हाईटेक फीचर्स मिलते हैं।

Hero Xpulse 200 4V
Hero Xpulse 200 4V, Photo Credit: Hero MotoCorp

Hero Xpulse 200 4V: यह तो आप जानते ही होंगे कि हर साल फेस्टिव सीजन के दौरान वाहन कंपनियां अपने टू व्हीलर और फॉर व्हीलर मॉडलों पर धांसू छूट प्रदान करती हैं। ऐसे में इस दिवाली से पहले भी लोकप्रिय दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपनी दमदार बाइक पर छूट दे रही है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल पेज पर इसका ऐलान किया है। ऐसे में इस दिवाली पर आप हीरो एक्सपल्स 200 4वी बाइक को तगड़ी बचत के साथ घर ला सकते हैं। इस मोटरसाइकिल में दमदार माइलेज के साथ एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं।

Hero Xpulse 200 4V पर उठाएं दिवाली ऑफर का फायदा

दो पहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के मुताबिक, हीरो एक्सपल्स 200 4वी बाइक पर 10000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने लिखा, ‘आया त्योहार हीरो पर सवार।’ इस मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत 151500 रुपये दिल्ली तय की गई है।

हीरो एक्सपल्स 200 4वी देती है जानदार माइलेज

वहीं, हीरो एक्सपल्स 200 4वी बाइक की माइलेज की बात करें, तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह बाइक लगभग 35KMPL तक की माइलेज प्रदान कर सकती है। कंपनी ने इसमें 199.6cc का सिंगल सिलेंडर बीएस-6 इंजन दिया है। यह 18.8bhp की पावर और 17.35Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स शामिल किया गया है।

स्पेक्सहीरो एक्सपल्स 200 4वी
इंजन199.6cc
पावर18.8bhp
टॉर्क17.35Nm
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल
माइलेज35KMPL

धांसू बाइक में मिलती है कई दमदार खूबियां

इसके अलावा, हीरो एक्सपल्स 200 4वी मोटरसाइकिल की खूबियों की बात करें, तो इसमें ब्लूटूथ के साथ कनेक्टिड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, सिंगल चैनल एबीएस की सुविधा दी गई है। वहीं, बाइक में एलईडी हैडलैंप, एलईडी टेललैंप और सामान रखने के लिए एक प्लेट मिलती है। बाइक के फ्रंट व्हील में 21 इंच और रियर में 18 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। आगे के पहिए पर टेलीस्कोपिक और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल किया गया है। इस बाइक में सेफ्टी के लिए हैजार्ड स्विच का विकल्प भी देखने को मिलता है।

Exit mobile version